बाइकें आपस में भिड़ी , चार लोग घायल एक की इलाज़ के दौरान मौत

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर (सीतापुर)। दो बाइकों पर सवार चार लोगों को चलती बाइकों पर रील बनाना मंहगा पड़ गया। बाइकें आपस में भिड़ गईं जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया जहां से दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
मानपुर के कोड़रा के पिंटू पुत्र छोटेलाल, छोटू पुत्र रघुनंदन व रवि पुत्र राजू तथा सदरपुर के भिनैनी के शिवकुमार पुत्र सुन्दर लाल दो बाइकों पर सवार हो शुक्रवार को मोहम्मदपुर खाला के हेतमापुर स्थित नारायण दास बाबा का मेला देखने जा रहे थे। बताते हैं कि दोनों बाइक पर सवार लोग रील बना रहे थे। सदरपुर के पोखराकलां मोड़ के पास जब बाइक सवार पहुंचे उसी समय अचानक दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं जिससे बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये। घायलों में रवि व शिवकुमार को गम्भीर चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल रवि व शिवकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।