उत्तर प्रदेशसीतापुर
गौवर्धन पूजा के अवसर पर प्रधान व ग्रामीणों ने पूजा कर खिलाया गौवंशो को गुड व मौसमी फल

रिपोर्ट धर्मेंद्र पांडेय
नेरी (सीतापुर ) विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी गौशाला मे गौवर्धन पूजा के अवसर पर प्रधान नूर हसन शाह व ग्राम वाशियों द्वारा गौशाला मे गौवर्धन पूजा की गयी व गौशाला मे मौजूद गोवंशो क़ो मौसमी फल व गुड़ खिलाया ग्राम जहाँसापुर के प्रधान प्रतिनिधि राममूर्ति शर्मा ने बताया कि गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है. ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है. गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. मान्यता है कि गाय की सेवा करने से जहां सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, वहीं घर में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है इस अवसर पर सर्वेश गुप्ता, अवधेश सिंह, जमुना प्रसाद,गजराज, गुड्डू कश्यप सहित अन्य गावों के ग्रामवासी मौजूद रहे.