८५ वर्ष से अधिक के मतदाता आवास पर रहे
प्रयागराज ०२ नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
प्रपत्र-12डी भरकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के इच्छुक 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांगजन निर्धारित तिथि व समय पर अपने निवास में रहें उपस्थित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 256-फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 हेतु 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांगजन जिन्होंने अपना प्रपत्र – 12डी भरकर पोस्टल बैलेट के
माध्यम से मतदान करने के इच्छुक हैं ऐसे व्यक्तियों की मतदाता सूची रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में प्रकाशित है, जिनके निवास स्थान पर जाकर मतदान कराने हेतु शेड्यूल निम्नवत् है-
मतदान का दिनांक व समय – 08 नवंबर 2024 व 09 नवंबर 2024 को प्रातः 09:00 से सांय 06:00 बजे तक। प्रथम चरण मतदान दिनांक 08 नवंबर 2024 को कराया जायेगा तथा प्रथम चरण में छूटे हुए मतदाताओं का मतदान द्वितीय चरण दिनांक 09 नवंबर 2024 को कराया जायेगा । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित मतदातओं को सूचित किया है कि उपरोक्त तिथि व समय पर अपने निवास स्थान पर ही उपस्थित रहें, जिससे कि ससमय सुचारू रूप से मतदान कराया जा सके।