अयोध्या – बाँदा समाचार https://bandasamachar.com Wed, 06 Nov 2024 13:18:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमान गढ़ी पर टेका माथा, लिया आशीर्वाद https://bandasamachar.com/2024/11/06/nripendra-mishra-bowed-his-head-at-hanuman-garhi-and-took-blessings/ https://bandasamachar.com/2024/11/06/nripendra-mishra-bowed-his-head-at-hanuman-garhi-and-took-blessings/#respond Wed, 06 Nov 2024 13:18:19 +0000 https://baljinews.com/?p=4188

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक

अयोध्या l श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने आज हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किये l प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शनोपरांत आशीर्वाद स्वरूप हनुमान चालीसा   एवं रामनामा भेंट करते हुये संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयदास जी महाराज एवं वरिष्ठ पुजारी श्री हेमंत दास महाराज ने नृपेंद्र मिश्रा को आशीर्वाद दिया और कहा कि  आपके सारे मनोरथ बजरंग बली पूरी करे l

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/06/nripendra-mishra-bowed-his-head-at-hanuman-garhi-and-took-blessings/feed/ 0
संत कवर ने नर में नारायण के दर्शन कर उनका तन मन और धन था समर्पित -आचार्य कपिल कुमार https://bandasamachar.com/2024/11/06/saint-kavar-saw-narayana-in-form-and-dedicated-his-body-mind-and-wealth-to-acharya-kapil-kumar/ https://bandasamachar.com/2024/11/06/saint-kavar-saw-narayana-in-form-and-dedicated-his-body-mind-and-wealth-to-acharya-kapil-kumar/#respond Wed, 06 Nov 2024 10:13:34 +0000 https://baljinews.com/?p=4170 अयोध्या। संत कंवरराम ने पूरा जीवन ’नर’ में ’नारायण’ के दर्शन कर उनकी तन, मन और धन से सेवा की। पशु हो या मनुष्य किसी का भी कष्ट कंवरराम अपना मान उनकी सेवा करते थे। वे किसी की, की गई मदद को मदद नहीं अपितु सेवा करना कहते थे। यही उन्होंने जीवन भर किया।

यह विचार सिंधी के सहायक आचार्य कपिल कुमार ने उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये। संत कंवरराम के नाम पर अवध विश्वविद्यालय में संचालित संत कंवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में संत का पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर अध्ययन के सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ’सरल’ और पूर्व मानद निदेशक प्रो. आर. के. सिंह ने भी संत कंवरराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उसके पूर्व रामनगर कॉलोनी में संत के चित्र के समक्ष दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। एम. ए. सिंधी के छात्र दुर्गा संगतानी, नीतू चंदानी, सपना खटनानी, सुरेश पंजवानी और अमन विक्रम सिंह व अनीता देवी ने पुष्पांजलि अर्पित की।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/06/saint-kavar-saw-narayana-in-form-and-dedicated-his-body-mind-and-wealth-to-acharya-kapil-kumar/feed/ 0
नर में नारायण के दर्शन कर उनकी तन मन और धन था समर्पित-आचार्य कपिल कुमार https://bandasamachar.com/2024/11/06/acharya-kapil-kumar-dedicated-his-body-mind-and-wealth-after-seeing-narayan-in-nara/ https://bandasamachar.com/2024/11/06/acharya-kapil-kumar-dedicated-his-body-mind-and-wealth-after-seeing-narayan-in-nara/#respond Wed, 06 Nov 2024 10:07:16 +0000 https://baljinews.com/?p=4164 बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक

अयोध्या। संत कंवरराम ने पूरा जीवन ’नर’ में ’नारायण’ के दर्शन कर उनकी तन, मन और धन से सेवा की। पशु हो या मनुष्य किसी का भी कष्ट कंवरराम अपना मान उनकी सेवा करते थे। वे किसी की, की गई मदद को मदद नहीं अपितु सेवा करना कहते थे। यही उन्होंने जीवन भर किया। यह विचार सिंधी के सहायक आचार्य कपिल कुमार ने उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये। संत कंवरराम के नाम पर अवध विश्वविद्यालय में संचालित संत कंवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में संत का पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर अध्ययन के सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ’सरल’ और पूर्व मानद निदेशक प्रो. आर. के. सिंह ने भी संत कंवरराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उसके पूर्व रामनगर कॉलोनी में संत के चित्र के समक्ष दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। एम. ए. सिंधी के छात्र दुर्गा संगतानी, नीतू चंदानी, सपना खटनानी, सुरेश पंजवानी और अमन विक्रम सिंह व अनीता देवी ने पुष्पांजलि अर्पित की।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/06/acharya-kapil-kumar-dedicated-his-body-mind-and-wealth-after-seeing-narayan-in-nara/feed/ 0
अयोध्या में गंभीर बीमारियों के प्रकोप से जूझ रही जनता के लिए संजीवनी बने डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा https://bandasamachar.com/2024/11/06/dr-indrabhan-vishwakarma-became-a-lifesaver-for-the-people-struggling-with-the-outbreak-of-serious-diseases-in-ayodhya/ https://bandasamachar.com/2024/11/06/dr-indrabhan-vishwakarma-became-a-lifesaver-for-the-people-struggling-with-the-outbreak-of-serious-diseases-in-ayodhya/#respond Wed, 06 Nov 2024 09:37:00 +0000 https://baljinews.com/?p=4162 अयोध्या l अयोध्या में इस समय डेंगू, मलेरिया, और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, और पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है। इस कठिन परिस्थिति में, जिला श्रीराम अस्पताल के डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा ने अपनी समर्पित सेवा और निरंतर प्रयासों से स्थानीय जनता के लिए एक नई उम्मीद का संचार किया है। डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा जिस प्रकार से अपनी सेवा में जुटे हुए हैं, उससे अयोध्या की जनता उन्हें आधुनिक समय के ‘संजीवनी प्रदानकर्ता’ के रूप में मानने लगी है। हनुमान जी ने जिस प्रकार लक्ष्मण जी के जीवन को संजीवनी बूटी से पुनर्जीवित किया था, ठीक उसी भावना के साथ डॉक्टर इंद्रभान भी बीमार लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनके निःस्वार्थ समर्पण और कठिन परिश्रम ने अयोध्या की जनता को राहत का अनुभव कराया है।डॉक्टर इंद्रभान न केवल मरीजों का उपचार कर रहे हैं, बल्कि बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने, उचित देखभाल के उपायों को साझा करने, और मरीजों को मानसिक रूप से प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी यह सेवा भावना और समर्पण अयोध्या के लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है जनता की ओर से यह अपील भी की जा रही है कि जिला प्रशासन इस संकट से निपटने के लिए और ठोस कदम उठाए। डॉक्टर इंद्रभान जैसे चिकित्सकों का साथ देते हुए प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए और बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।इस कठिन समय में, डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा ने यह साबित कर दिया है कि समाज की सेवा में समर्पित एक चिकित्सक ही असली नायक होता है। उनकी यह सेवा भावना पूरे शहर के लिए एक प्रेरणा है, और उनके प्रयासों से अयोध्या की जनता को संजीवनी जैसी राहत मिल रही है।अयोध्या के लोग डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा के इस योगदान की सराहना करते हैं और जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए और प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि अयोध्या एक बार फिर स्वस्थ और सुरक्षित बन सके।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/06/dr-indrabhan-vishwakarma-became-a-lifesaver-for-the-people-struggling-with-the-outbreak-of-serious-diseases-in-ayodhya/feed/ 0
गाँव की सुख शांति और समृद्धि के लिए आयोजित हुआ अखण्ड राम चरित मानस पाठ, हुआ प्रसाद वितरण https://bandasamachar.com/2024/11/05/akhand-ram-charit-manas-recitation-was-organized-for-the-happiness-peace-and-prosperity-of-the-village-and-prasad-was-distributed/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/akhand-ram-charit-manas-recitation-was-organized-for-the-happiness-peace-and-prosperity-of-the-village-and-prasad-was-distributed/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:05:54 +0000 https://baljinews.com/?p=4150 बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l विगत चार दशक गाँव की सुख , शांति , भाईचारे और समृद्धि के लिए आयोजित हुआ अखण्ड राम चरित मानस पाठ का आयोजन किया जाता रहा है l बताते चले कि अयोध्या जनपद के मया विकास खण्ड लालपुर ग्राम पंचायत मजरे दलेल का पूरा में आज समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से अखण्ड राम चरित मानस के पाठ की शुरुआत की गई l पाठ के अंत में हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का अयोजन हुआ l सोनू मौर्य, दिलीप मौर्य, गिरजेश मौर्य ने बताया कि माता काली जी गांव की प्रथम देवी है जो लोगों पर आने वाले संकट की रक्षा करती है और सुख शांति समृद्धि और लोगों में भाईचारे की भावना का संचार करती है l अखण्ड राम चरित मानस में प्रत्येक व्यक्ति आता है जिससे आपसी बातचीत से मन मुटाव, मतभेद खत्म होता है l इस अवसर पर ग्रामवासियों में राम प्रकाश साहू , गौरव मौर्य , कृपाशंकर मौर्य , अरविंद यादव , रामकृपाल मौर्य , पीयूष मौर्य , सरवन यादव , सौरभ मौर्य , राजकुमार यादव, राकेश मौर्य , दिलीप मौर्य, गिरजेश मौर्य , सोनू मौर्य , अमर मौर्य , अजय मौर्य , बलराम मौर्य , अमित मौर्य, आयुष मौर्य,शुभम मौर्य, अंकित मौर्य , विशाल मौर्य , राम अवतार मौर्य , दिवाकर शिल्पाकार, रमेश विश्वकर्मा, लालबहादुर यादव , राजेन्द्र यादव , दिनेश यादव, कल्लू यादव, सुनसुन यादव, मित्रसेन यादव, विकास मौर्य , ओमप्रकाश गुप्ता , विक्की साहु, मयाराम मौर्य , राम आशीष मौर्य, मोहनलाल यादव राजेश कुमार मौर्य,रनविजय यादव सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे l

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/akhand-ram-charit-manas-recitation-was-organized-for-the-happiness-peace-and-prosperity-of-the-village-and-prasad-was-distributed/feed/ 0
कुश्ती में दिल्ली के विवेक ने मारी बाजी https://bandasamachar.com/2024/11/05/delhis-vivek-wins-in-wrestling/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/delhis-vivek-wins-in-wrestling/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:04:01 +0000 https://baljinews.com/?p=4144

तारुन में दो दिवसीय विराट दंगल व मेले का समापन, कई प्रदेशों से अखाड़े में पहलवान

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
तारुन, अयोध्या l स्वर्गीय बाबू अभिमन्यु सिंह की याद में राजू इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय विराट दंगल व मेले का सोमवार को समापन हो गया। इस दंगल में कई प्रदेशों के नामचीन पहलवानों का जमावड़ा रहा। दंगल में सबसे बड़ी इनामी राशि 1.51 लाख रुपये ग्वालियर के पहलवान राममोहन को हराकर दिल्ली के पहलवान विवेक राजपूत ने अपने नाम की। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन उत्तर प्रदेश केसरी उत्तम तिवारी ने किया। पहलवान भूपेंद्र यादव झांसी व शैतान गंगानगर राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में झांसी के पहलवान ने बाजी मारी। बाबा रविशंकर दास हनुमानगढ़ी व गोल्टा राजस्थान के बीच कड़े मुकाबले में बाबा हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटकनी दी। बाबा मोनीश फकीर अजमेर शरीफ व टोनी मुजफ्फरनगर के बीच हुई कुश्ती में बाबा फकीर ने शिकस्त दी। मोहम्मद खालिद मुरादाबाद व मंसा हरिद्वार के बीच हुए कड़े संघर्ष में हरिद्वार के पहलवान ने आसमान दिखा दिया। राहुल थापा नेपाल व काली घटा राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में थापा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। राजा हरिद्वार व घनघोर घटा राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में राजा ने चारों खाना चित्त कर दिया। सर्वेश तिवारी संतकबीरनगर व लकी शेरे पंजाब के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मया उमेश प्रताप, प्रमुख मसौधा अभिषेक सिंह, तुलसीराम गोस्वामी, विनय वर्मा, नवनीत सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मुनीराम यादव, मो. बख्शीश, दिलीप सिंह आदि दर्शक मौजूद रहे। आयोजक धीरेंद्र सिंह ने अतिथियों व पहलवानों सहित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/delhis-vivek-wins-in-wrestling/feed/ 0
2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा – बाबू सिंह कुशवाहा https://bandasamachar.com/2024/11/05/babu-singh-kushwaha-will-prove-to-be-a-stepping-stone-in-forming-the-samajwadi-party-government-in-the-2027-elections/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/babu-singh-kushwaha-will-prove-to-be-a-stepping-stone-in-forming-the-samajwadi-party-government-in-the-2027-elections/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:50:05 +0000 https://baljinews.com/?p=4108

सरकार में होने के बाबजूद उपचुनाव में घबरा रही बीजेपी

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l जन अधिकार पार्टी के संस्थापक जौनपुर के सपा सांसद माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी जनपद अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में चुनावी नुक्कड़ सभा को किया संबोधित l जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के लिए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संस्थापक जौनपुर से समाजवादी पार्टी से सांसद माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी ने कटेहरी विधानसभा में कई गांव में बतौर मुख्य अतिथि चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रायपुर गांव में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। माननीय जी के रायपुर के चुनावी नुक्कड़ सभा में पहुंचने पर सर्वप्रथम आयोजक मंडल ने माला पहना करके स्वागत किया तत्पश्चात राम अजय मौर्य विधानसभा सचिव सपा ने लोगों से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा को अधिक से अधिक वोट दिलाकर विजई बनाने का आह्वान किया तत्पश्चात आदर्श बालिका जूनियर हाई स्कूल मौर्य नगर के प्रबंधक राम करण मौर्य जी ने आदरणीय माननीय मंत्री जी का माला पहनकर स्वागत किया और रायपुर आने पर माननीय बाबूजी का हृदय से आभार व्यक्त किया। अमर मौर्य जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं का भला समाजवादी पार्टी ही कर सकती है क्योंकि पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार चाहिए ना कि धर्म ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी अनिल मौर्य ने कहा कि किसानों की लड़ाई समाजवादी पार्टी और जन अधिकार पार्टी ही लड़ रही है इसलिए आप सभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट करके विजई बनाएं, मंडल प्रभारी विनय मौर्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सपा प्रत्याशी को अधिक वोटो से जीतने का आश्वासन दिया मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ मौर्य जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात जो करता है वह समाजवादी पार्टी ही करती है इसलिए हम सभी को इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने की जरूरत है , प्रदेश सचिव बलराम मौर्य कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है की जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी हमारे समाज को लोकसभा चुनाव में अधिक शीट देकर के सांसद बनने का काम किया पीडीए समाज की बात करती है और उसे पूरा करने का काम भी करती है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप लोग सपा प्रत्याशी शोभा वर्मा जी को भारी वोटो से जीतने की जरूरत है तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में कहा की सभी समाज के भागीदारी की बात समाजवादी पार्टी कर रही है संविधान की रक्षा कर रही है और पीडीए परिवार की आरक्षण की रक्षा की बात करती है इसलिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी से भारी वोटो से जीता कर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि इस चुनाव से सरकार बनने बिगड़ने वाला नहीं है लेकिन 2027 का रास्ता इसी चुनाव से होकर जाता है आप लोगों को आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वह लोग शासन सत्ता के दबाव में आकर आप लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं आप सभी को गुमराह होने की जरूरत नहीं है समाजवादी पार्टी 9 सीटों पर भारी से भारी वोटो से जीत रही है आप सभी को आगामी 20 नवंबर को साइकिल निशान वाले खाने वाले बटन को दबाकर श्रीमती शोभावती वर्मा को जीतने का काम करना है कार्यक्रम का संचालन कर रहे विकास मौर्य जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी अयोध्या ने कहा की बीजेपी के लोग आपके यहां आएंगे और यह बताएंगे कि जिस प्रकार से अयोध्या में हमने विकास किया है आप हमें जिताए हम उसी प्रकार का विकास अंबेडकर नगर में भी करने का काम करेंगे लेकिन आप सभी को सावधान रहने की जरूरत है अयोध्या में विकास नहीं बल्कि लोगों का विनाश हुआ है लोगों को उजाडा गया है लोगों की जमीन को कम मूल्य पर खरीदी गई है और जो जमीन उनको दी गई है वह भी मौखिक रूप से, आप उनसे कहिएगा कि हमें अयोध्या जैसा विकास नहीं चाहिए और आप लोग सपा प्रत्याशी को जीतने का काम करेगा कार्यक्रम में उपस्थित प्रमोद मौर्य जिला अध्यक्ष ,विनय मौर्य मंडल प्रभारी, शिवाजी कुशवाहा मंडल प्रभारी, प्रभु नाथ मौर्य मंडल अध्यक्ष, अयोध्या ,अनिल मौर्य जिला उपाध्यक्ष , शैलेश मौर्य विधान सभा अध्यक्ष कटेहरी,लालमन मौर्य जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु मौर्य जिला सचिव , हरि गोपाल मौर्य जिला प्रभारी, धर्मेंद्र मौर्य जिला सलाहकार , अजीतमौर्य ,राहुल मौर्य , राम जीत मौर्य जिला संगठन मंत्री ,विकास मौर्य जिला अध्यक्ष अयोध्या, राम अजय मौर्य विधानसभा सचिव सपा, रामकरण मोर्य, हरिराम मौर्य ,राजेंद्र मौर्य,जगदीश मौर्य, प्रेमचंद मौर्या, मनोज ,अमर मौर्य जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,राम सत्य मौर्य,मनीराम, विजय प्रकाश, जगदीश , अनिल कुमार , प्रदीप , साधुराम , शिव कुमार मौर्य ,मास्टर साहब ,अवधेश कुमार मौर्य,अनिल कुमार मौर्य ,अनूप विश्वकर्मा ,सीताराम मौर्य आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/babu-singh-kushwaha-will-prove-to-be-a-stepping-stone-in-forming-the-samajwadi-party-government-in-the-2027-elections/feed/ 0
तीन केंद्रों पर आयोजित होगा डॉ आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा https://bandasamachar.com/2024/11/04/dr-ambedkar-general-knowledge-competition-exam-will-be-organized-at-three-centers/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/dr-ambedkar-general-knowledge-competition-exam-will-be-organized-at-three-centers/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:59:56 +0000 https://baljinews.com/?p=4025 बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश (पंजी0)द्वारा प्रति वर्ष कराए जाने वाले डॉ0 आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के क्रम में जनपद अयोध्या में इस वर्ष 10 नवंबर को तीन परीक्षा केंदों पर परीक्षा संपन्न होगा।सभी आवेदन पत्रों के जांच के बाद परीक्षा प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष केंद्र 1 नारायण पब्लिक स्कूल अयोध्या में 240,दूसरे केंद्र तथागत बुद्ध आंबेडकर अर्जक मिशनरी स्कूल राहत नगर उतरेथू आंबेडकर नगर में 178 और तीसरे केंद्र डायमंड इंटर कॉलेज रामपुर भगन अयोध्या में सबसे अधिक 322 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रकार भारतीय बौद्ध महासभा अयोध्या के नेतृत्व में कुल 700 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9से12) दो वर्गों में कराया जाता है।और इसमें प्रदेश स्तर पर सीनियर वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने पर क्रमशः 10000,8000और 6000 का नकद पुरस्कार दिया जाता है।इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने पर क्रमशः9000 , 7000और 5000 का नकद पुरस्कार दिया जाता है।साथ ही सीनियर वर्ग में 10 सांत्वना पुरस्कार 1500 रुपए तथा जूनियर वर्ग में 10 सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपए का दिया जाता है। तीनो परीक्षा केंद्रों में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है।परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए महासभा तथा कॉलेज के प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पूरा प्रयास किया जा रहा है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/dr-ambedkar-general-knowledge-competition-exam-will-be-organized-at-three-centers/feed/ 0
परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों के लिए होगी सभी सुविधाएं मौजूद – विधायक https://bandasamachar.com/2024/11/04/all-facilities-will-be-available-for-parikrama-marg-mlas-present/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/all-facilities-will-be-available-for-parikrama-marg-mlas-present/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:59:14 +0000 https://baljinews.com/?p=4022

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ नगर विधायक ने किया परिक्रमा पथों का निरीक्षण

बालजी दैनिक
अयोध्या l जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह ने नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ आगामी दिनों में होने वाली चौदह कोसी व पंच कोसी परिक्रमा मेले की तैयारियों के दृष्टिगत निर्माणाधीन चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि परिक्रमा हेतु दूर दूर से आने वाले परिक्रमार्थियों के लिए सारी सुविधाएं पूर्व की भांति परिक्रमा मार्ग पर ही प्राप्त हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाय जिससे कि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से श्री अयोध्या जी की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा व उसके उपरांत पंचकोसी परिक्रमा करने श्रद्धालु आते हैं। 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसी के साथ हमको परिक्रमा भी करानी है।

हमें यह भी ध्यान रखना है कि अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है, इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है उनको चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो चाहे पथ पर सुगम परिक्रमा करना हो, चाहे भोजना -जलपान अथवा स्नान, पूजा पाठ करना हो इन सभी बातों के लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग के निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे को तत्काल हटवा के परिक्रमा पथ को सुगम बनाते हुए सभी कार्यो को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाय। उन्होंने कहा कि परिक्रमा हेतु आने वाले श्रद्धालु नंगे पैर परिक्रमा करते है जिसको ध्यान में रखते हुए मार्ग को सुगम बनाया जाय। उन्होंने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही प्रथम बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधित पूर्ण व्यवस्थाएं बना लेने के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर एस0डी0एम0 सदर श्री विकास दूबे, पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा,पीडब्ल्यूडी सी0डी0-3 के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/all-facilities-will-be-available-for-parikrama-marg-mlas-present/feed/ 0
स्व. बाबू अभिमन्यु सिंह की यादगार में दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता हुई आयोजित https://bandasamachar.com/2024/11/04/a-two-day-wrestling-competition-was-organized-in-the-memory-of-late-babu-abhimanyu-singh/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/a-two-day-wrestling-competition-was-organized-in-the-memory-of-late-babu-abhimanyu-singh/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:51:31 +0000 https://baljinews.com/?p=3995

राजू इंटर काॅलेज टिकरी आगागंज में हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि रहे विधायक अभय सिंह

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
हैदरगंज/अयोध्या l अयोध्या जनपद के टिकरी आगागंज की है । जहां पर राजू इंटर कॉलेज में के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती दंगल मेले के आयोजन के प्रथम दिन अयोध्या, हरियाणा, हरिद्वार और नेपाल से आए पहलवानों ने अपने अपने दांव-पेंच हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों को दिखाए । इस दौरान अखाड़े में महिला पहलवानों का भी जलवा कायम रहा । दंगल की आयोजक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज रविवार को शुरू हुए दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने फीता काटकर किया । वही पहलवानों की कुश्ती को आयोजक धीरेंद्र कुमार सिंह, अपना दल के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती, गोकरन द्रिवेदी सहित लोगों ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर शुरू कराया । इस दौरान गंगानगर राजस्थान से आए शैतान सिंह पहलवान और हरिद्वार उत्तराखंड से आए राजा कुरैशी पहलवान के बीच मुकाबले में राजा पहलवान की जीत हुई। तो वही घनघोर घटा पहलवान राजस्थान और मंशा पहलवान हरिद्वार के बीच कुश्ती में मंशा पहलवान ने जीत हासिल किया । इसी बीच कुश्ती मुकाबले में राजू पहलवान गंगानगर को काठमांडू नेपाल से आए राहुल थापा ने पटकनी देकर जीत हासिल किया । वहीं मोहन सिंह पहलवान को हराकर पूर्वांचल केसरी सर्वेश तिवारी संत कबीर नगर गोरखपुर ने जीत हासिल किया है । वहीं महिला कुश्ती में अयोध्या जनपद के हैदरगंज बेला की अयोध्या शेरनी कुमारी सीमा सिंह और कुमारी निर्जला पहलवान कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच कुश्ती मुकाबले की शुरुआत तारुन थाने की महिला उपनिरीक्षक ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने हाथ मिलवा कर किया । काफी देर तक चले मुकाबले में दोनों महिला पहलवानों के बीच जीत सुनिश्चित नहीं हो सकी । इसी तरह हनुमानगढ़ी अयोध्या से आए पहलवानों और अन्य पहलवानों के बीच देर शाम 5:00 तक कुश्ती दंगल होता रहा । कुश्ती दंगल मेले के साथ बड़े पैमाने पर मेले का भी आयोजन किया गया । जिसमें छोटे बड़े झूले सहित सैकड़ो की संख्या में दुकानें भी लगी रही । आयोजक धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ चिंतामणि सिंह, रामयज्ञ यादव, शिव प्रकाश सिंह, अभय सिंह शिव कुमार यादव सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील सिंह, अनुभव सिंह, वैभव सिंह, श्री कृष्ण, अमित प्रधान, राघवेन्द्र आदि मौजूद रहे ।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/a-two-day-wrestling-competition-was-organized-in-the-memory-of-late-babu-abhimanyu-singh/feed/ 0