बरेली – बाँदा समाचार https://bandasamachar.com Tue, 05 Nov 2024 15:07:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 त्रावती मंदिर में चल रही कथा में आज दूसरे दिन https://bandasamachar.com/2024/11/05/today-is-the-second-day-in-the-story-going-on-in-travati-temple/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/today-is-the-second-day-in-the-story-going-on-in-travati-temple/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:07:15 +0000 https://baljinews.com/?p=4155 बरेली । आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने भागवत कथा सुनाते हुए भक्तों को दर्शन ज्ञान और शास्त्रों को जानने के लिए आगे आने की बात कही इस दौरान उन्होंने भगवान शिव और पार्वती की कथा सुनाई और भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन से जुड़े प्रसंग सुनाए। कथा व्यास आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के मुखारविंद से सुनाई जा रही कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा व्यास ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को संस्कार देने की जरूरत है। इस दौरान पूरा पंडाल खचाखच भर गया।
कथा में शामिल हुए भक्त इतना भावविभोर हो उठे कि पूरा मंडल प्रभु की भक्ति में डूब गया।
आज की कथा मुख्य यजमान पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल, डॉ अनिल शर्मा, पुनीत अग्रवाल, सुनील यादव, प्रवीण गोयल, धीरज पांडेय, अरविंद यादव, जितेंद्र रस्तोगी, रवि रस्तोगी, राजेश अग्रवाल, दिनेश यादव, राकेश यादव, ध्रुव चतुर्वेदी, सुनीता यादव, अंकित शुक्ला समेत भारी संख्या में लोगों ने कथा का रसपान किया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/today-is-the-second-day-in-the-story-going-on-in-travati-temple/feed/ 0
बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन https://bandasamachar.com/2024/11/05/unemployed-youth-should-apply-online-to-participate-in-the-awareness-program/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/unemployed-youth-should-apply-online-to-participate-in-the-awareness-program/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:06:27 +0000 https://baljinews.com/?p=4153 बरेली । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु संचालित योजनाओं एवं कियाकलापों से जनसामान्य को जागरूक करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उदद्देश्य से जनपद में विपणन विकास सहायता (एस०सी०एस०पी०) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम समस्त तहसीलों अथवा तहसील के ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में बेरोजगार व्यक्तियों/आई०टी० आई०/पॉलीटेक्निक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त नवयुवक/नवयुवतियों आदि को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, व्यवहारिक प्रशिक्षण व मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ आवेदन करने की प्रक्रिया एवं विपणन सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी।

उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियों को इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन https://khadi.mectoi.com/Login/Registration पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर सम्पर्क कर सकते है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/unemployed-youth-should-apply-online-to-participate-in-the-awareness-program/feed/ 0
अविस्मरणीय मानव सेवा पर सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को किया सम्मानित https://bandasamachar.com/2024/11/05/surendra-binu-sinha-honored-for-his-unforgettable-human-service/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/surendra-binu-sinha-honored-for-his-unforgettable-human-service/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:05:05 +0000 https://baljinews.com/?p=4147

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग

बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर एक गीत- संगीत के कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना से हुआ। गणेश वंदना डॉ. निधि मिश्रा ने बड़े ही मोहक ढंग से की। क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर पर मां शारदे की वंदना अरुणा सिन्हा ने की। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी परम्पराओं को जिंदा रखें। इसी में हमारी भलाई है। पूरे वर्ष में सर्वाधिक सामाजिक कार्य करने पर मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को सुरेश बाबू मिश्रा,रमेश गौतम,सत्येन्द्र सक्सेना, रोहित राकेश,रजनीश सक्सेना, रणजीत पाँचाले ने पगड़ी,शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गीत- संगीत संध्या का प्रारंभ प्रकाश चन्द्र सक्सेना के “किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है” की जोरदार प्रस्तुति से हुआ। गायिका डॉ. निधि मिश्रा के गीत “कहीं दूर जब दिन ढल जाए” की सुंदर प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। प्रसिद्ध गायक अनूप जायसवाल के गीत “दीवानों से यह मत पूछो दीवानों पर क्या गुज़री है” ने बहुत वाहवाही लूटी।मधु वर्मा के गीत “नैनों में बदरा छाए’ ने समां बांध दिया तो प्रख्यात गायक अजय चौहान ने “चंदा हो चंदा किसी ने चुराई तेरी-मेरी निंदिया” प्रस्तुत करके श्रोताओं को बहुत रिझाया।मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का गीत “जीवन से भरी तेरी आंखे” खूब पसंद किया गया। कल्पना सक्सेना का गीत “जब चली ठंडी हवा जब चली काली घटा” ने वातावरण को भावमय कर दिया। शकुन सक्सेना के गीत “यह दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें” ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। अरुणा सिंहा ने “तू ही तू है मेरी नब्ज़ में” की सुंदर प्रस्तुति दी। इनके अतिरिक्त मंजू लता, प्रीति सक्सेना,समर्थ, अवि, इशाना और इंजीनियर ए. एल. गुप्ता ने बहुत ही रोचक गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चंद्र सक्सेना ने किया। प्रमुख रूप से उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रदीप मधबार, अंकित अग्रवाल, नरेश मालिक, ए एस अग्रवाल, अभय भटनागर, मीना भटनागर, जितेन्द्र सक्सेना, राजीव सक्सेना, राजेश सक्सेना, अंजलि, अनिल, शोभा सक्सेना, सुनील शर्मा, दीप्ती शर्मा, रीता सक्सेना, गीतिका श्रीवास्तव, वंदना गौतम, अखिलेश कुमार, शचींद्र सक्सेना, शशि सक्सेना, अल्पना जायसवाल, संकल्प, प्रकल्प, सुमि, सुरभि मौजूद रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/surendra-binu-sinha-honored-for-his-unforgettable-human-service/feed/ 0
गौतम बुद्धा पार्क के अधिग्रहण की सूचना से समाज में आक्रोश https://bandasamachar.com/2024/11/05/outrage-in-society-over-the-news-of-acquisition-of-gautam-buddha-park/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/outrage-in-society-over-the-news-of-acquisition-of-gautam-buddha-park/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:03:20 +0000 https://baljinews.com/?p=4141 बरेली। गौतम बुद्धा पार्क के अधिग्रहण की सूचना से भगवान तथागत बुद्ध की अनुयाइयों आक्रोश में आ गए है। इस मामले में बुद्ध के अनुयायियों ने अपना विरोध जताते हुए कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर गौतम बुद्ध पार्क की स्थिति यथावत रखने की मांग की है।

दरसल एक मीडिया के अखबार में छपी खबर पढ़कर के पिछले कई दिनों से शहर के बुद्ध के अनुयाई आक्रोशित है। खबर में यह बताया गया है कि गांधी उद्यान के सामने चौराहे का विस्तारीकरण के चौराहे के मध्य नटराज मुद्रा में प्रतिमा लगाई जायेगी । इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने बीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद से बुद्ध समाज के लोगों ने कुछ दिनों से बुद्ध पार्क में बुद्ध वंदना शुरू कर दी है।

गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट आकर एक ज्ञापन मंडलायुक्त को संबोधित एसीएम प्रथम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह एवं जगदीश प्रसाद राष्ट्रीय बौद्ध महासभा की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जगदीश प्रसाद ने कहा कि शहर में 50 सालों से गौतम बुद्ध पार्क नगर निगम में अंकित है। 25 वर्षो से बुद्ध की प्रतिमा पार्क में स्थापित है। इस पार्क में बुद्ध के अनुयाई प्रशासन ने अनुमति लेकर अपने धार्मिक करते रहे है। उनकी मांग है कि प्रशासन पार्क के साथ विस्तारीकरण के नाम पर पार्क के साथ छेड़छाड़ नहीं करे बल्कि सौन्दर्यकरण कराए।

वही बुद्ध के अनुयाई ठाकुर दास प्रेमी ने कहा कि भारत की विश्व मे पहचान बुद्ध से है। उनकी मांग है कि पार्क को चौराहे के विस्तारीकरण के नाम पर अधिग्रहण नहीं किया जाए। हम लोग प्रधानमंत्री से मांग करते हैं नगर निगम बरेली में गौतम बुद्ध नाम से एक ही मात्र पार्क है इसका सौंदर्यकरण किया जाए तथा पार्क के सामने चौराहे पर महापुरुषों की तरह एक विशाल भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगाकर गौतम बुद्ध चौराहा रखा जाए । ज्ञापन देने बालो में ओमप्रकाश , ओमकार सिंह , अभय कुमार , सूर्य प्रसाद , राकेश बाबू ,आर सी प्रेमी , लाल सिंह , दीनदयाल गौतम , रामदास , ब्रह्मपाल , नत्थू लाल , राजाराम , नेमचंद , मेवाराम बौद्ध आदि मौजूद रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/outrage-in-society-over-the-news-of-acquisition-of-gautam-buddha-park/feed/ 0
लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, बरेली में भी छाई छठ की छटा https://bandasamachar.com/2024/11/05/chhath-the-great-festival-of-folk-faith/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/chhath-the-great-festival-of-folk-faith/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:01:09 +0000 https://baljinews.com/?p=4136 बरेली। लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ मंगलवार से शुरू हो गया। यहां भी तमाम महिलाएं छठ पूजा करेंगी। इसे लेकर मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूजा स्थलों को फूलों एवं रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। रंगाई-पुताई के साथ-साथ सरोवर को साफ जल भरा गया है।

मंदिर प्रबंधन समितियों की ओर से पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। मंदिर परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि व्रतधारी महिलाओं को सूर्य को अर्घ्य देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

मंदिरों में बांस के बने पारंपरिक सूप, डलिया और फलों से पूजा स्थल की सजावट की जा रही है। छह नवंबर बुधवार को खरना है। इसके बाद सात नवंबर बृहस्पतिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य व्रती महिलाएं देंगी। आठ नवंबर शुक्रवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन होगा।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/chhath-the-great-festival-of-folk-faith/feed/ 0
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की वर्जुअल बैठक कर, दिये आवश्यक दिशा निर्देश https://bandasamachar.com/2024/11/05/district-magistrate-held-a-virtual-meeting-with-the-officials-and-gave-necessary-guidelines/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/district-magistrate-held-a-virtual-meeting-with-the-officials-and-gave-necessary-guidelines/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:54:26 +0000 https://baljinews.com/?p=4118 बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज समस्त उपजिलाधिकारी/ ईआरओ/ए0ई0आर0ओ0 के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।

बैठक में निर्देश दिये गये कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09, 10 व 23 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा।

उक्त दिवसों में प्रत्येक मतदेय स्थल पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 मतदाता सूची के साथ दावे/आपत्ति प्राप्त करने हेतु अनिवार्य रुप से उपस्थित रहें, इसके लिये दो दिन पूर्व से ही समस्त बीएलओ को फोन करके जानकारी देते हुये सक्रिय किया जाये। समस्त बीएलओ 18 से 19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं व महिला मतदाताओं के नाम अनिवार्य रुप से सूची में शामिल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

ईआरओ0ल/एईआरओ को निर्देश दिये गये कि उक्त दिवसों में भी भ्रमणशील रह कर मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति का निरीक्षण करें तथा जहां कहीं भी बीएलओ का पद खाली है । नियमानुसार बीएलओ नामित कर लिये जायें।

आंवला, बरेली कैण्ट, बरेली शहर, भोजीपुरा में विशेष ध्यान देते हुये कार्य में गति लाई जाये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि धारा-80 के प्राप्त आवेदनों में रिजेक्शन आधारभूत कारणों के आधार पर ही किया जाये। बैठक में बताया गया कि जिन भी तहसीलों में धारा-80 के अंतर्गत स्वीकृति के सापेक्ष रिजेक्शन अधिक संख्या में हुआ है उन प्रकरणों को मंगवा कर जांच की जायेगी।

बैठक में तालाब पट्टा आवंटन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि उन्हीं तालाबों का पट्टा आवंटन किया जाये जो वास्तव में धरातल पर हो और जिन पर अतिक्रमण ना हो। इसी प्रकार चारागाह की भूमि का सत्यापन कर अतिक्रमण मुक्त भूमि चिन्हित करते हुये उसकी तहसील, राजस्व ग्राम, गाटा संख्या, रकवा, निकटवर्ती मार्ग की स्थिति, अतिक्रमण तथा जलभराव आदि बिन्दुओं पर रिपोर्ट बनाकर कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि ऐसी सरकारी जमीनें जिनमें पूर्व में अवैध कब्जा हटवाये गये हों लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो, ऐसी स्थिति में एफआईआर करायी जाये। छठ पूजा के दृष्टिगत चौबारी, भमौरा (इफको कम्पाउंड), ग्राम भरतौल आदि में सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह प्रत्यक्ष रुप से तथा समस्त उपजिलाधिकारी/ई0आर0ओ0/ए0ई0 आर0ओ0 वर्चुअल रुप से उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/district-magistrate-held-a-virtual-meeting-with-the-officials-and-gave-necessary-guidelines/feed/ 0
श्री सनातन धर्म मंदिर वार्षिकोत्सव https://bandasamachar.com/2024/11/05/shri-sanatan-dharma-mandir-annual-festival/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/shri-sanatan-dharma-mandir-annual-festival/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:53:30 +0000 https://baljinews.com/?p=4115

मन्दिर में 6 से 15 नवम्बर तक विभिन्न धार्मिक एवं भक्ति के कार्यक्रम होंगे

बरेली। श्री सनातन धर्म मंदिर, मॉडल टाऊन बरेली गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी कार्तिक महोत्सव बहुत धूम धाम और आस्था के साथ 6 नवम्बर से 15 नबम्बर तक मनाया जाएगा।

यह जनकारी श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कंवल नयन सपड़ा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि श्री सनातन धर्म मन्दिर में 06 नवम्बर को सायं 07:30 बजे श्री सनातन धर्म मन्दिर मण्डल एवं महिला मण्डल द्वारा भजन संध्या होगी। वहीं 07 को एक शाम श्री खाटू बाबा के नाम सुनील शर्मा जयपुर के सानिध्य में होगी।

इसके अलावा 8 एक शाम राधा रानी के नाम, श्री राधा संकीर्तन मण्डल ट्रस्ट द्वारा की जायेगी।
9 को हरिनाम संकीर्तन निकुंज कामरा एवं आरूषि गंभीर (दिल्ली) की मधुर वाणी में होगी।

इसके बाद 10 को एक शाम बांके बिहारी के नाम, वैष्णवाचार्य धीरज बावरा (वृन्दावन) के द्वारा होगी। इसके अलावा 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चार दिवसीय राम चरित मानस पर विशेष व्याख्यान “मानस चिन्तन’ मनीष चौहान (दिल्ली) के मुखारबिन्द से होगा। 15 नवम्बर को धर्मिक सेवा समिति द्वारा संर्कीर्तन दोपहर 12 बजे होगा एवं कार्तिक महोत्सव का विश्राम 12:30 से 03:30 तक प्रभु के अटूट भण्डारे के साथ होगा।

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष कवल नयन सपरा, संरक्षक तिलक राज दुसेजा, मन मोहन सब्बरवाल, रजनीश चान्दना, बृज मोहन कक्कड़, जनक राज अरोरा, उमेश धमीजा, अमित पाल, पुनीत अरोरा, राकेश भाटिया, पवन चान्दना, हरीश सेठी, अंकित , संजीव मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/shri-sanatan-dharma-mandir-annual-festival/feed/ 0
कायस्थ चेतना मंच ने चित्रगुप्त भगवान के समक्ष किया दीप दान https://bandasamachar.com/2024/11/04/kayastha-chetna-manch-donated-lamp-in-front-of-lord-chitragupta-2/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/kayastha-chetna-manch-donated-lamp-in-front-of-lord-chitragupta-2/#respond Mon, 04 Nov 2024 14:14:53 +0000 https://baljinews.com/?p=4048 बरेली। कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में सात दिवसीय भगवान चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा के पश्चात रविवार 3 नवंबर को यम द्वितिया के पावन पर्व पर भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना कर अपनी चिठ्ठी उनके चरणों में अर्पण कर मंदिर में दीप प्रज्वलित किए गए। साथ ही चित्रगुप्त चौक पर भी कलम दवात की पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए गए। भूड़ पटे की बजरिया पर सूरज भान मंदिर में चित्रगुप्त भगवान की आरती कर 27 अक्टूबर को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की 17वीं शोभायात्रा की सफलता पर भगवान जी को प्रणाम किया गया एवं दीप दान किया गया। आज मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी की आरती दीप यज्ञ के साथ विश्राम किया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा में भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के स्वरुप मे कार्तिकेय माता नंदनी के रूप में माही एवं माता शोभामती के स्वरुप में पीहू को प्रतिक चिन्ह दे कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शोभा यात्रा के संयोजक डा. पवन सकसेना, बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सकसेना बिंदु, निर्भय सक्सेना, अखिलेश सकसेना, अविनाश जी, प्रदीप माधवार, शचींद्र सक्सेना, अनिलेश सक्सेना, मुकेश जी, कमल सक्सेना, अनीता मुकेश, ललिता सक्सेना, ईरा सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/kayastha-chetna-manch-donated-lamp-in-front-of-lord-chitragupta-2/feed/ 0
कायस्थ चेतना मंच ने चित्रगुप्त भगवान के समक्ष किया दीप दान https://bandasamachar.com/2024/11/04/kayastha-chetna-manch-donated-lamp-in-front-of-lord-chitragupta/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/kayastha-chetna-manch-donated-lamp-in-front-of-lord-chitragupta/#respond Mon, 04 Nov 2024 14:13:51 +0000 https://baljinews.com/?p=4045 बरेली । कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में सात दिवसीय भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा के पश्चात रविवार 3 नवंबर को यम द्वितिया के पावन पर्व पर भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना कर अपनी चिठ्ठी उनके चरणों में अर्पण कर मंदिर में दीप प्रज्वलित किए गए। साथ ही चित्रगुप्त चौक पर भी कलम दवात की पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए गए। भूड़ पटे की बजरिया पर सूरज भान मंदिर में चित्रगुप्त भगवान की आरती कर 27 अक्टूबर को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की 17वीं शोभायात्रा की सफलता पर भगवान जी को प्रणाम किया गया एवं दीप दान किया गया। आज मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी की आरती दीप यज्ञ के साथ विश्राम किया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा में भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के स्वरुप मे कार्तिकेय माता नंदनी के रूप में माही एवं माता शोभामती के स्वरुप में पीहू को प्रतिक चिन्ह दे कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शोभा यात्रा के संयोजक डा. पवन सकसेना, बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सकसेना बिंदु, निर्भय सक्सेना, अखिलेश सकसेना, अविनाश जी, प्रदीप माधवार, शचींद्र सक्सेना, अनिलेश सक्सेना, मुकेश जी, कमल सक्सेना, अनीता मुकेश, ललिता सक्सेना, ईरा सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/kayastha-chetna-manch-donated-lamp-in-front-of-lord-chitragupta/feed/ 0
दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://bandasamachar.com/2024/11/04/police-arrested-four-thieves-who-carried-out-recce-during-the-day-and-committed-theft-at-night/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/police-arrested-four-thieves-who-carried-out-recce-during-the-day-and-committed-theft-at-night/#respond Mon, 04 Nov 2024 14:06:32 +0000 https://baljinews.com/?p=4043 बरेली । मीरगंज अयोध्या से आकर दिन में रेकी कर रात में मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार चोरों को थाना मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, तमंचा और एक लोडर बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि 3 नवंबर की रात थाना मीरगंज पुलिस को हाईवे पर गश्त के दौरान रविवार सुबह नल नगरिया तिराहे के पास अंतरराज्यीय चोर गिरोह के होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गिरोह के चार लोगों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अयोध्या के थाना तारुन क्षेत्र के मोहल्ला रामपुर भगन निवासी गोविंदा चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, अंकुर और नीरज निषाद निवासी अयोध्या के रूप में हुई है। गोविंदा और धर्मेंद्र भाई हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि जगह-जगह जाकर मोबाइल टॉवरों में लगी बैट्री चोरी करते थे। रविवार को भी वे लोग चोरी की तैयारी में थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंग को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/police-arrested-four-thieves-who-carried-out-recce-during-the-day-and-committed-theft-at-night/feed/ 0