गोण्डा – बाँदा समाचार https://bandasamachar.com Tue, 05 Nov 2024 15:00:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित निपुण परीक्षा के संबंध में बैठक https://bandasamachar.com/2024/11/05/dm-held-a-meeting-regarding-the-proficiency-examination-related-to-the-basic-education-department/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/dm-held-a-meeting-regarding-the-proficiency-examination-related-to-the-basic-education-department/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:00:27 +0000 https://baljinews.com/?p=4133

निपुण परीक्षा आयोजन से पहले सभी विद्यालयों में तैयारियों को पूर्ण करें अधिकारी-डीएम

निपुण परीक्षा के दौरान सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शतप्रतिशत होना अनिवार्य-डीएम

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा 05 नवम्बर,2024। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित निपुण परीक्षा आयोजित होने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से निपुण परीक्षा आयोजित होने के संबंध में विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की तैयारी एवं जनपद में कितने विद्यालयों में परीक्षा आयोजित होनी है तथा विषयवार छात्र-छात्राओं की संख्या आदि के संबंध में गहनता पूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा आयोजन से पहले सभी महत्वपूर्ण तैयारी समय से कर ली जाएं, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्राओं की तैयारी अच्छी तरह से कर दी जाए, परीक्षा संपन्न करने के लिए विभाग द्वारा जितने भी निर्देश प्राप्त हुए हैं उन सभी निर्देशों की तैयारी सभी विद्यालयों एवं अध्यापकों के द्वारा समय से पहले कर ली जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शतप्रतिशत हो इसके लिए आप अपने स्तर से सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया जाए। ताकि परीक्षा के दौरान बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। निपुण परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समाज कल्याण विभाग से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित मदरसा तथा माध्यमिक विद्यालय आदि के छात्र-छात्राओं को निपुण परीक्षा में सम्मिलित होना है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने-अपने विभाग से संबंधित विद्यालयों में निपुण परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां परीक्षा आयोजन से पहले पूर्ण कर ली जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना की जाए। जनपद में आगामी 22 एवं 23 नवम्बर, 2024 को आयोजित होगी निपुण की परीक्षा तथा बीएसए आफिस में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डायट प्राचार्य दर्जीकुंआ गोण्डा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, फादर फातिमा स्कूल, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/dm-held-a-meeting-regarding-the-proficiency-examination-related-to-the-basic-education-department/feed/ 0
विधिक सहायता की महत्वपूर्ण कड़ी हैं अधिकार मित्र : एडीजे https://bandasamachar.com/2024/11/05/adhikar-mitra-adj-is-an-important-link-of-legal-aid/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/adhikar-mitra-adj-is-an-important-link-of-legal-aid/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:59:19 +0000 https://baljinews.com/?p=4130 अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। जरूरतमंदों को विधिक जानकारी और नि:शुल्क विधिक सहायता दिलाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिबद्ध है तथा पात्रों को लाभ दिलाने के लिए नियुक्त अधिकार मित्र सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ये बातें जनपद न्यायालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में अधिकार मित्रों के एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने कही।

एडीजे ने कहा कि समाज के असहाय वर्ग को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना संविधान की अवधारणा है। जरूरतमंदों को उनके इस अधिकार की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की गई है, जिसमें अधिकार मित्र की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि अधिकार मित्र जमीनी स्तर पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को विधिक जानकारी और सहायता दिलाने के लिए तहसील, ब्लाक, वन स्टाप सेंटर, वृद्धाश्रम, राजकीय संप्रेक्षण गृह, जिला कारागार व विभिन्न थानों पर अधिकार मित्रों की तैनाती की गयी है। अधिकार मित्रों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में टेली लाॅ के पैनल अधिवक्ता अविनाश चंद्र श्रीवास्तव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी ने अधिकार मित्रों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकार मित्र उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/adhikar-mitra-adj-is-an-important-link-of-legal-aid/feed/ 0
पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थ तस्कर, 101 किलो गांजा बरामद https://bandasamachar.com/2024/11/05/drug-smuggler-caught-by-police-101-kg-ganja-recovered/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/drug-smuggler-caught-by-police-101-kg-ganja-recovered/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:58:20 +0000 https://baljinews.com/?p=4127 अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के एक सदस्य व एक बाल अपचारी कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गये, जिनके कब्जे से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख 30 हजार रूपए है। इनके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गयी है।

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 4 नवंबर की रात मादक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू पुत्र रामपाल चौहान निवासी मुरादीपुर हर्रैया जनपद बस्ती व एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महादेवा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास से मदाक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू व एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त व बालअपचारी के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कम दामों में बिहार, उड़ीसा व असम राज्य से अवैध गांजा खरीदकर मांग के अनुसार विभिन्न जनपदों में अधिक दामों में सप्लाई करते हैं और अवैध गांजे की बिक्री से प्राप्त पैसों से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करने के साथ ही अन्य भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी व एसओजी प्रभारी शादाब आलम अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/drug-smuggler-caught-by-police-101-kg-ganja-recovered/feed/ 0
दुकान पर आबकारी टीम का छापा, अपमिश्रित शराब की बिक्री करते पकड़ा गया विक्रेता https://bandasamachar.com/2024/11/05/excise-team-raids-shop-seller-caught-selling-adulterated-liquor/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/excise-team-raids-shop-seller-caught-selling-adulterated-liquor/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:57:06 +0000 https://baljinews.com/?p=4124

* दुकान सील कर आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। आबकारी निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर में विदेशी शराब की दुकान पर छापा मारकर विक्रेता द्वारा अपमिश्रित शराब की बिक्री करते हुए पाया गया। इस पर दुकान को सील कर दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आबकारी टीम ने मौके पर विक्रेता मोहित कुमार को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया और दुकान के भीतर से विभिन्न शराब की बोतलें बरामद कीं, जिनमें मिलावट की संभावना का संदेह था। जांच के दौरान विक्रेता ने स्वीकार किया कि वह शराब में मिलावट कर ग्राहकों को बेच रहा था। इस कबूलनामे को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया और दुकान से बरामद शराब का सैंपल लिया गया। आबकारी निरीक्षक रामधनी वर्मा की टीम ने बरामद शराब को गोण्डा स्थित कार्यालय में अल्कोहल स्तर के लिए जांच की, जिसमें मैकडॉवल की 375 एमएल की बोतलों में 32.1 प्रतिशत और इम्पीरियल ब्लू की 180 एमएल की बोतलों में 35.4 प्रतिशत अल्कोहल पाया गया। इससे यह साफ हुआ कि बेची जा रही शराब में मिलावट की गई थी। इस गंभीर अपराध के बाद आबकारी विभाग ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। दुकान मालिक राजेश कुमार को भी तत्काल उपस्थिति के लिए बुलाया गया, परन्तु वह उपस्थित नहीं हुआ। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी, जिसके कारण आबकारी टीम ने दुकान के शटर को बंद कर ताला लगाकर सील कर दिया। शटर पर लगाए गए ताले की चाबी थाना कार्यालय को सौंप दी गई है और अन्य सभी आवश्यक सबूतों को रिकॉर्ड किया गया है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में सभी निर्देशों का पालन किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 800 व भारतीय दंड संहिता की धारा 318, 319, 336 एवं 340 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब में मिलावट के इस गंभीर अपराध से न केवल कानून का उल्लंघन हुआ है बल्कि जनता की सेहत पर भी खतरा उत्पन्न किया गया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/excise-team-raids-shop-seller-caught-selling-adulterated-liquor/feed/ 0
छठ पर्व की छटा बिखेरने को मौसमी फलो से सज गये बाजार https://bandasamachar.com/2024/11/05/markets-decorated-with-seasonal-fruits-to-spread-the-colors-of-chhath-festival/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/markets-decorated-with-seasonal-fruits-to-spread-the-colors-of-chhath-festival/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:55:19 +0000 https://baljinews.com/?p=4121

लोक आस्था का चार दिवसीय पर्व छठ 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जायेगा

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला लोक आस्था का बड़ा पर्व है। दिवाली के 6 दिनों बाद छठ पूजा की शुरुआत होती है। इस साल छठ पूजा 5 नवम्बर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगी। इसके बाद छठ पर्व चार दिनों तक चलते हुए खरना, संध्या अर्घ्य, प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ 8 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा। छठ पर्व मनाने वाले भक्तो की सुविधा के लिए मौसमी फलों से बाजार सज गए हैं। नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत होती है। अगले दिन खरना किया जाता है खरना पूजा से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत भी होती है। इसलिए छठ में खरना के दिन को अहम माना जाता है। छठ पूजा पर भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा होती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सूर्य देव की कृपा मिलती है। साथ ही संतान से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं। फिलहाल छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक है। चौराहों पर छठ पूजा में प्रयोग किए जाने वाले मौसमी फलों से दुकानें सजी हुई हैं। लोग आस्था के पर्व को श्रद्धापूर्वक संपन्न करने के लिए पालिका प्रशासन ने घाटों की साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था की है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/markets-decorated-with-seasonal-fruits-to-spread-the-colors-of-chhath-festival/feed/ 0
दुकान पर आबकारी टीम का छापा,मुन्ना भाई धरे गये अपमिश्रित शराब की बिक्री करते पकड़ा गया विक्रेता https://bandasamachar.com/2024/11/05/excise-team-raids-shop-munna-bhai-arrested/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/excise-team-raids-shop-munna-bhai-arrested/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:46:16 +0000 https://baljinews.com/?p=4095

* दुकान सील कर आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा

रिपोर्ट * शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी
बी न्यूज हिन्दी दैनिक

गोण्डा। आबकारी निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर में विदेशी शराब की दुकान पर छापा मारकर विक्रेता द्वारा अपमिश्रित शराब की बिक्री करते हुए पाया गया। इस पर दुकान को सील कर दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आबकारी टीम ने मौके पर विक्रेता मोहित कुमार को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया और दुकान के भीतर से विभिन्न शराब की बोतलें बरामद कीं, जिनमें मिलावट की संभावना का संदेह था। जांच के दौरान विक्रेता ने स्वीकार किया कि वह शराब में मिलावट कर ग्राहकों को बेच रहा था। इस कबूलनामे को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया और दुकान से बरामद शराब का सैंपल लिया गया। आबकारी निरीक्षक रामधनी वर्मा की टीम ने बरामद शराब को गोण्डा स्थित कार्यालय में अल्कोहल स्तर के लिए जांच की, जिसमें मैकडॉवल की 375 एमएल की बोतलों में 32.1 प्रतिशत और इम्पीरियल ब्लू की 180 एमएल की बोतलों में 35.4 प्रतिशत अल्कोहल पाया गया। इससे यह साफ हुआ कि बेची जा रही शराब में मिलावट की गई थी। इस गंभीर अपराध के बाद आबकारी विभाग ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। दुकान मालिक राजेश कुमार को भी तत्काल उपस्थिति के लिए बुलाया गया, परन्तु वह उपस्थित नहीं हुआ। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी, जिसके कारण आबकारी टीम ने दुकान के शटर को बंद कर ताला लगाकर सील कर दिया। शटर पर लगाए गए ताले की चाबी थाना कार्यालय को सौंप दी गई है और अन्य सभी आवश्यक सबूतों को रिकॉर्ड किया गया है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में सभी निर्देशों का पालन किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 800 व भारतीय दंड संहिता की धारा 318, 319, 336 एवं 340 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब में मिलावट के इस गंभीर अपराध से न केवल कानून का उल्लंघन हुआ है बल्कि जनता की सेहत पर भी खतरा उत्पन्न किया गया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/excise-team-raids-shop-munna-bhai-arrested/feed/ 0
सरयू घाट कर्नलगंज में आयोजित हुआ गंगा उत्सव, सरयू आरती, दीपदान कार्यक्रम https://bandasamachar.com/2024/11/05/ganga-utsav-saryu-aarti-lamp-donation-program-organized-at-saryu-ghat-colonelganj/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/ganga-utsav-saryu-aarti-lamp-donation-program-organized-at-saryu-ghat-colonelganj/#respond Tue, 05 Nov 2024 00:28:54 +0000 https://baljinews.com/?p=4052

डीएम व सीडीओ ने की सरयू घाट करनैलगंज में मां सरयू की आरती

स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को डीएम व सीडीओ ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

सरयू घाट पर जिलाधिकारी ने सभी लोगों को नमामि गंगे का दिलाया शपथ

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा 04 नवम्बर,2024। सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में गंगा उत्सव / सरयू आरती दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का आलोकन किया, तथा सरयू घाट कर्नलगंज में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा सरयू घाट पर स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित कर सरयू घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया। सरयू घाट करनैलगंज पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भारतीय संस्कृत के विधि विधान के अनुसार मां सरयू की पूजा अर्चना करते हुए आरती व फलदान किया। तथा वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं वहां पर उपस्थित अन्य लोगों को भी नमामि गंगे की शपथ भी दिलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम एक स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम सब लोग आज मां सरयू के तट पर एक प्रतिज्ञा के साथ उपस्थित हुए हैं हमारे जो भी जलाशय एवं नदियां हैं वह एक पावन नदियां हैं, इनकी अपने आप में एक अलौकिक रूप रेखा है, पौराणिक रूप से भी इनका महत्व है। वातावरण है और जिस प्रकार से एनवायरनमेंट के लिए इनका साफ होना एवं अच्छा होना आवश्यक है। उसी संदर्भ में हम सब लोग आज प्रतिज्ञा लेने के लिए मां सरयू के तट पर उपस्थित हुए हैं। इस दौरान सरयू घाट पर विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपदान का कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा मां सरयू के घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम, तथा भारतीय संस्कृति विधि अनुसार मां सरयू की आरती की गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, एसडीईएओ वन विभाग सुदर्शन कुमार सहित विभाग से संबंधित अन्य सभी अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/ganga-utsav-saryu-aarti-lamp-donation-program-organized-at-saryu-ghat-colonelganj/feed/ 0
प्रेम प्रसंग में मेडिएटर बनी महिला चोरी के आरोप में गिरफ्तार https://bandasamachar.com/2024/11/04/woman-who-became-mediator-in-love-affair-arrested-on-charges-of-theft/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/woman-who-became-mediator-in-love-affair-arrested-on-charges-of-theft/#respond Mon, 04 Nov 2024 14:01:49 +0000 https://baljinews.com/?p=4030 अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा: लड़की को आशिक के साथ भगाने में मदद करने और बैग में रखा जेवर चुराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्रेस नोट के अनुसार दिनांक 31/09/2024 को गांव के एक युवक ने पुलिस को लिखित तहरीर देखकर बताया कि उनकी पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। लड़की घर से कीमती जेवर भी लेकर चली गई है। तहरीर मिलने के बाद नवाबगंज पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई तेज कर दी। जांच निरीक्षक राजीव कनौजिया को सौंपी गई। पड़ताल के दौरान लड़की को भगाने में सहयोग करने वाली एक महिला का नाम तेजी से प्रकाश में आया। पुलिस ने उसे महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस ने मुस्कान पत्नी इजहार अली निवासी कल्याणपुर को लड़की को अभियुक्त अभिषेक निषाद पुत्र बलवीर निषाद निवासी निषाद नगर रतिया थाना कैंट अयोध्या के साथ भगाने में सहयोग करने और लड़की के पास रखें कीमती जेवर को चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लड़की को भगाने में मेडिएटर का रोल अदा करने वाली महिला मुस्कान के कब्जे से चोरी किए गए एक कमरबंद और एक जोड़ी पायल भी बरामद किया है। महिला को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजीव कनौजिया,अखिलेश यादव, प्रांसी यादव उपस्थित रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/woman-who-became-mediator-in-love-affair-arrested-on-charges-of-theft/feed/ 0
भीषड सड़क हादसे मे दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत https://bandasamachar.com/2024/11/04/painful-death-of-two-cousins-u200bu200bin-a-horrific-road-accident/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/painful-death-of-two-cousins-u200bu200bin-a-horrific-road-accident/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:54:12 +0000 https://baljinews.com/?p=4004

दुर्घटना के बाद सड़क पर तड़पते रहे दोनों युवक, समय से अस्पताल पहुंचते तो बच सकती थी जान

बाइक पर सब्जी लाद कर मंडी जाते समय हुआ हादसा

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा: कोल्ड स्टोर चौराहे के पास सोमवार के सुबह एक बस से बाईक की जोरदार भीङन्त हो गई। जिसमे बाईक पर सवार दो चचेरे भाईयो की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घर पर परिजनो मे कोहराम मच गया। प्राप्त विवरण के अनुसार नवाबगंज के हरिहरपुर गांव के रमना मजरे के रहने वाले दोनो भाई खेत से निकली हरी सब्जी बाईक पर लादकर मंडी ले जा रहें थे। तभी कोल्ड स्टोर चौराहे से थोड़ा आगे एक बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घंटो तक सड़क किनारे युवक तड़पते रहे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने युवको को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने आगे रेफर कर दिया। जिसमे इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे मे मौत का शिकार बने चचेरे भाईयो मे एक का नाम साहिल निषाद और दूसरे का शुभम निषाद है। दो भाईयो मे छोटा साहिल के पिता शिव कुमार बीते 13 वर्षो से जेल मे आजीवन कारावास की सजा काट रहें है। वही शुभम के पिता मुंबई मे प्राईवेट नौकरी करते है। समय से इलाज मिलता तो सम्भवत बच जाती जान हाईवे पर हुए हादसे मे गम्भीर रूप से घायल हो जाने के बाद दोनो किशोर रोड पर पङे दर्द से कराहते रहे। हादसे के घंटो बाद पुलिस के पहुंचने पर दोनो युवको को ई-रिक्शा पर लाद सीएचसी तक पहुंचाया गया। जहाॅ दोनो की स्थिति नाजुक पाए जाने पर चिकितसको द्वारा अयोध्या के मेडीकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डाक्टरो द्वारा दोनो को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनो ने बताया की सुबह सात बजे दोनो भाई मंडी के लिए निकले थे। घर से महज तीन किलोमीटर के दूरी पर यह हादसा पेश आया। सीएचसी के रजिस्टर मे दर्ज विवरण के अनुसार तकरीबन नौ बजे दोनो वहां इलाज के लिए पहुंचाया गया था। तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल युवकों का हाल जाना। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों को ढाढंस बधाया। साथ ही हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/painful-death-of-two-cousins-u200bu200bin-a-horrific-road-accident/feed/ 0
भारत सरकार के अमृत सरोवर योजना को लगा रहे हैं पलीता बाहुबल के बल पर कर रहे हैं तालाबों का कब्जा, सरकारी नियमो को दिखा रहे हैं ठेंगा। शासन ने कसी कमर निर्णय क्विक एंड फास्ट की फुल टाॅश तैयारी https://bandasamachar.com/2024/11/02/they-are-sabotaging-the-amrit-sarovar-scheme-of-the-government-of-india-taking-over-the-ponds-with-the-help-of-muscle-power-and-flouting-the-government-rules/ https://bandasamachar.com/2024/11/02/they-are-sabotaging-the-amrit-sarovar-scheme-of-the-government-of-india-taking-over-the-ponds-with-the-help-of-muscle-power-and-flouting-the-government-rules/#respond Sat, 02 Nov 2024 13:40:23 +0000 https://baljinews.com/?p=3944 शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बी न्यूजहिंदी दैनिक
तरबगंज जमथा_
एक बहुत बड़ा चिंतनीय विषय है भारत सरकर जल संरक्षण नीति के तहत में अमृत सरोवर योजना और विभिन्न प्रकार के जल संरक्षण नीति के लिए पोखरो, निर्माण के लिए कमर कस करके कार्य करने में जुटी है । परंतु ऐसे भू माफिया जो भूमि के लालची हैं वहीं वो प्रकृति के साथ छेदछाड़ करने से नहीं चूकते हैं ।

जमथा गांव के रहने वाले मृत्युंजय ओझा जो की एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरण प्रेमी है, इन्होंने डीएम को लिखित प्रार्थना पत्र देकर के तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके लिए एक कमेटी बनाई गई लेखपाल नीतीश कुमार को एसडीएम विशाल कुमार (तरबगंज)के दिशा निर्देशन में कार्य को आगे कार्यांतरित किया जा रहा है ।

मामला कुछ इस प्रकार है जमथा गांव के निवासी शेषनाथ पुत्र राम बिहारी के द्वारा तालाब पर अवैध आक्रमण कर टीन सेड रख लिया गया । और जब जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ी तो लेखपाल नीतीश कुमार ने प्रतिवादी पक्ष के विरुद्ध तरवगंज थाना में सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जिसमें सार्वजनिक संपति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 एवं सार्वजनिक संपति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 तथा भारतीय न्याय संहिता ( बी.एन.एस)2023 की धारा 329 ( 3 ), के तहत गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृतकर विधिक कार्यवाही की गई।

गाटा सं,1421/0.8900 हे0, सार्वजनिक संपति पर लेखपाल नीतीश कुमार के द्वारा आख्या पेश करके सादर प्रेषित किया गया। जिस पर विपक्षी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट 25 व 26 अक्टूबर 2024 का है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/02/they-are-sabotaging-the-amrit-sarovar-scheme-of-the-government-of-india-taking-over-the-ponds-with-the-help-of-muscle-power-and-flouting-the-government-rules/feed/ 0