प्रयागराज – बाँदा समाचार https://bandasamachar.com Tue, 05 Nov 2024 14:48:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 प्रयागराज जंक्शन से गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को के राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने किया सकुशल बरामद https://bandasamachar.com/2024/11/05/the-2-year-old-child-who-went-missing-from-prayagraj-junction-was-recovered-safely-by-the-joint-team-of-government-railway-police-and-railway-protection-force/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/the-2-year-old-child-who-went-missing-from-prayagraj-junction-was-recovered-safely-by-the-joint-team-of-government-railway-police-and-railway-protection-force/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:48:14 +0000 https://baljinews.com/?p=4102 प्रयागराज 05.11.2024

बीके यादव/ बालजी दैनिक

राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के उपाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन एवं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक, शिव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से दृष्टिहीन महिला के गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को ग्राम त्रिलोचनपुर थाना-खागा, जिला-फतेहपुर से सकुशल बरामद कर लिया । बच्चे को बाल कल्याण समिति/प्रयागराज के माध्यम से बच्चे के पिता धर्मेंन्द्र गुप्ता, निवासी बसैया टोला, अग्रवाल कालोनी, थाना-कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया ।

धर्मेंन्द्र गुप्ता एवं उनकी दृष्टिहीन पत्नी का 2 वर्षीय बच्चा दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से गायब हो गया था । बच्चे की बरामदगी हेतु प्रयागराज जंक्शन के राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल संयुक्त रूप से खोजबीन शुरू दी थी। प्रयागराज जंक्शन के सभी सम्बन्धित कैमरों को गहनता से चेक किया गया । दृष्टिहीन महिला के एफओबी संख्या-1 पर सो जाने पर बच्चा अपनी मां से विछड़ कर एफओबी संख्या-1 के सिविल लाइन साइड लैंडिंग के पास चल गया और वहाँ से एक लड़का बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में बैठकर सिविल लाइन की तरफ चल गया । सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ई-रिक्शा चालक को चिहिन्त करते हुए उससे पूछताछ करने पर उसने बच्चे को ले जाने वाले व्यक्ति को सिविल लाइन बस अड्डा पर छोड़ना बताया।

बस अड्डा से सम्बन्धित कैमरों को चेक करने पर उक्त उक्त व्यक्ति बच्चे के साथ बस में बैठते हुए नहीं दिखाई दिया । बस अड्डे पर स्थित दुकानदारों, बस कंडक्टरों, बस चालकों एवं भिखारियों से पूछताछ करने पर पता चल कि उक्त व्यक्ति बच्चे को लेकर कानपुर की तरफ गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के बस अड्डे पहुँचने के बाद उक्त तिथि में कानपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों की सूची बनाकर जांच पड़ताल की गयी । रोडवेज विभाग से टिकटों के आधार पर जानकारी जुटाकर मूरतगंज, सैनी, खागा एवं फतेहपुर में जांच पड़ताल की गयी।

राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के बेहतर प्रयास एवं सोशल मीडिया पर किये गये व्यापक प्रचार-प्रसार से ग्राम सभा त्रिलोचनपुर, थाना-खागा, जिला-फतेहपुर के ग्राम प्रधान द्वारा विछिप्त लड़के के पास से 02 वर्षीय बच्चे के बारे में सूचना मिली । राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम उक्त जगह से बच्चे को प्राप्त कर लिया

बच्चे को बरामद करने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज उमेश कुमार सरोज; कांस्टेबल, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज गीता देवी; वरिष्ठ उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज राजवीर सिंह यादव; उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज जैदान सिंह एवं हेड कांस्टेबल, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज नदीम अहमद शामिल थे ।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/the-2-year-old-child-who-went-missing-from-prayagraj-junction-was-recovered-safely-by-the-joint-team-of-government-railway-police-and-railway-protection-force/feed/ 0
जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 09 नवंबर को https://bandasamachar.com/2024/11/05/district-level-youth-festival-organized-on-09-november/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/district-level-youth-festival-organized-on-09-november/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:47:27 +0000 https://baljinews.com/?p=4100 प्रयागराज 05 नवंबर

बीके यादव/ बालजी दैनिक

आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक कलाकार/वैज्ञानिक 07 नवंबर तक करा सकते है अपना पंजीकरण

युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र प्रयागराज के संयुक्त तत्त्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 09 नवंबर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से स्थानीय यूनाईटेड इंजीनियरिंग कालेज नैनी के आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग की लोकगीत समूह, लोकगीत एकल एवं लोकनृत्य एकल तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा यंग राइटर्स कान्टैस्ट, यंग आर्टिस्ट कान्टैस्ट, फोटोग्राफी कान्टैस्ट एवं वर्कशाप, डिक्लेमेशन, डिस्ट्रक्ट कल्चरज फेस्ट (समूह) का आयोजन कराया जायेगा। थीमैटिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत साइंस मेला (समूह एवं एकल श्रेणी) का आयोजन कामन प्लेटफार्म (युवा कल्याण एवं नेहरू युवा केन्द्र) पर किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/कलाकारों एवं युवा वैज्ञानिकों की आयु दिनांक 12 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होने की अनिवार्यता होगी। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि इच्छुक कलाकार/वैज्ञानिक दिनांक 07 नवंबर, 2024 तक अपना पंजीकरण जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के मो.न. 9415437352 पर सम्पर्क कर करा सकते हैं अथवा कार्यालय अवधि में विकास भवन के तृतीय तल पर स्थित युवा कल्याण विभाग में भी करा सकते हैं।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/district-level-youth-festival-organized-on-09-november/feed/ 0
पांच दिवसीय बिरहा उत्सव का आयोजन आज से https://bandasamachar.com/2024/11/05/five-day-birha-festival-organized-from-today/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/five-day-birha-festival-organized-from-today/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:46:48 +0000 https://baljinews.com/?p=4098 प्रयागराज
05.11.2024

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रयागराज के तहसील स्तर पर पांच दिवसीय “बिरहा उत्सव” का आयोजन बुधवार से किया जाएगा। केंद्र के प्रभारी निदेशक ने बताया कि यह उत्सव दिनांक 6 से 11 नवबंर तक प्रयागराज के विभिन्न चयनित स्थानों पर (करमा, रामनगर, गोईसरा, होलागढ़, बगई खुर्द और हंडिया) में शाम साढ़े पांच बजे से किया जाएगा।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/five-day-birha-festival-organized-from-today/feed/ 0
बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की कार्यवाही 12 नवंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें https://bandasamachar.com/2024/11/05/make-sure-to-complete-the-biometric-authentication-process-by-12th-november/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/make-sure-to-complete-the-biometric-authentication-process-by-12th-november/#respond Tue, 05 Nov 2024 14:45:16 +0000 https://baljinews.com/?p=4093 प्रयागराज 05 नवंबर

बीके यादव/ बालजी दैनिक

शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति पोर्टल पर SNO/DNO/INO/HOI/Students की आधार-बेस्ड ई-केoवाईoसीo पूर्ण करने के उपरांत आधार-बेस्ड बायोमैट्रिक आथेंटिकेशन कराने के सम्बद्ध में महत्वपूर्ण निर्देश ज़ारी किये गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रयागराज की उपस्थिति में जनपद के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं के सभी INO एवं HOI का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन जिला समाज कल्याण कार्यालय स्तर पर पूर्ण कराया जाना है जिसके अनुपालन में दिनांक 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2024 तक जनपद के कतिपय संस्थाओं का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन पूर्ण कराया गया।

जनपद प्रयागराज के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 के अतिरिक्त) संस्थानों जिन्होंने अपना बायोमेट्रिक अभी तक पूरा नही किया है को अंतिम अवसर देते हुए संस्थान के सभी INO एवं HOI को सूचित किया जाता है कि जिला समाज कल्याण कार्यालय में दिनांक 05-11-2024 से दिनांक 12-11-2024 तक प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 05 बजे तक संस्थान के INO एवं HOI उपस्थित होकर पूर्व में दिए दिशा-निर्देश के अनुसार अपने बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करेंगे। सभी INO एवं HOI अपनी संस्था की लॉग-इन से अपना के.वाई.सी. पूर्ण करके ही आयेंगे तथा अपना आधार लिंक्ड मोबाइल एवं संस्था की एक्टिव डी.एस.सी. और एक लैपटॉप भी साथ लायेंगे ताकि के.वाई.सी. अपूर्ण रहने की दशा में उचित कार्यवाही की जा सके।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/make-sure-to-complete-the-biometric-authentication-process-by-12th-november/feed/ 0
चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर के पी ट्रस्ट ने 80 मेधावी छात्र छात्राओ को किया सम्मानित https://bandasamachar.com/2024/11/05/on-the-occasion-of-chitragupta-puja-kp-trust-honored-80-meritorious-students/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/on-the-occasion-of-chitragupta-puja-kp-trust-honored-80-meritorious-students/#respond Tue, 05 Nov 2024 00:30:00 +0000 https://baljinews.com/?p=4055 प्रयागराज 04 नवंबर

बीके यादव/ बालजी दैनिक

शिक्षा हमें वह पंख देती है जो हमें ऊंचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है;—-उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी
के पी ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्र-छात्राओं यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड का सम्मान समारोह संपन्न हुआ l
सभी बच्चों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षा तथा सी ए जैसी परीक्षाओं में अपने प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर अच्छे अंक अर्जित किया l
कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद हुआ , के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने माननीय न्यायमूर्ति का अंग वस्त्र पहना कर पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य एवं दिव्य स्वागत किया l
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा वह दीपक है जो कभी नहीं बुझता और शिक्षा में वह पथ देती है जो हमें ऊंचाइयों तक पहुंचने की क्षमता भी प्रदान करता है उन्होंने शिक्षा की गंभीरता को बताते हुए सभी उपस्थित जन को संदेश दिया कि शिक्षा के दम पर ही किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है और शीर्ष पर भी पहुंचा जा सकता है सबको शिक्षा को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए और इसके लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए जिससे आपका भविष्य सदैव उज्जवल l रहेl
उन्होंने के पी ट्रस्ट के पदाधिकारी से कहा कि ट्रस्ट को शिक्षा की ओर बढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सदैव मदद करनी चाहिए और एक वैवाहिक वेबसाइट भी खोलने की बात कही l
अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने समाज के सभी बच्चों को आश्वासन दिया कि तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं उन्होंने प्यारे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार है जो सपनों को सरकार में बदल सकती है l
लगभग80 छात्र छात्रा को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर माननीय न्यायमूर्ति महोदय द्वारासम्मानित किया गया , जिसे प्रमुख रूप से श्वेता खरे हर्षित श्रीवास्तव यशी श्रीवास्तव रूपम श्रीवास्तव सार्थक स्वरूप कार्तिकेय श्रीवास्तव आदित्य श्रीवास्तव सक्षम श्रीवास्तव बंदिता वंदिता श्रीवास्तव शिवांशी श्रीवास्तव प्रज्ञान श्रीवास्तव शाहिद अन्य छात्र-छात्रा पुरस्कृत हुए l
कार्यक्रम का संचालन आभा मधुर ने किया l
उक्त अवसर पर वीर कृष्ण श्रीवास्तव गोपी कृष्ण अरुण श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव डॉ स्मिता श्रीवास्तव डॉ केतन श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव रामू दादा सुधांशु श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/on-the-occasion-of-chitragupta-puja-kp-trust-honored-80-meritorious-students/feed/ 0
आज मनाएगा मुक्त विश्वविद्यालय अपना 27 वां स्थापना दिवस https://bandasamachar.com/2024/11/04/open-university-will-celebrate-its-27th-foundation-day-today/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/open-university-will-celebrate-its-27th-foundation-day-today/#respond Mon, 04 Nov 2024 14:00:36 +0000 https://baljinews.com/?p=4028 प्रयागराज 04/11/2024
बीके यादव/बालजी दैनिक

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का स्थापना दिवस समारोह 5 नवम्बर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा स्थापना दिवस समारोह की ऑनलाइन अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी।

मुक्त विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि मुख्य समारोह विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ नरेन्द्र कुमार सिंह गौर तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय, नई दिल्ली होंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार जगत प्रकाश नड्डा का स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर वीडियो संदेश प्रसारित किया जाएगा। तिलक सभागार में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का अध्यक्षीय उद्बोधन आनलाइन प्रसारित किया जाएगा।

स्थापना दिवस समारोह के तकनीकी सत्र में 5 नवम्बर 2024 को अपराह्न 3:00 बजे उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एम पी दुबे, भारत में दूरस्थ शिक्षा – पहचान के संकट से जूझता अतीत, वर्तमान चुनौतियां तथा भविष्य की संभावनाएं विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में स्थापना दिवस व्याख्यान देंगे। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/open-university-will-celebrate-its-27th-foundation-day-today/feed/ 0
गंगा उत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन https://bandasamachar.com/2024/11/04/painting-competition-organized-under-ganga-utsav/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/painting-competition-organized-under-ganga-utsav/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:58:18 +0000 https://baljinews.com/?p=4019 प्रयागराज 04 नवंबर

बीके यादव/ बालजी दैनिक

4 नवम्बर को गंगा नदी को सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था इसी के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति प्रयागराज द्वारा ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में जन-जागरूकता एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने गंगा उत्सव के खास मौके पर गंगा संरक्षण पर चित्रकला एवं भारत में गंगा का संस्कृति एवं आर्थिक महत्व पर निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया l कार्यक्रम मे उप प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद दुबे , जिल परियोजना अधिकारी नमामि गंगे एशा सिंह , शिक्षक प्रमोद द्विवेदी, नगर निगम से कृष्णा कुमार मौर्य ,वन दरोगा कमलेश सिंह,रोहित चंदेल आदि उपस्थित रहे । डीपीओ ने छात्रों को बताया 2017 से हर साल गंगा उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा जा रहा है l गंगा उत्सव का आयोजन गंगा नदी को ‘राष्ट्रीय नदी’ घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जाता है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है । कार्यक्रम में नगर निगम टीम के कम्युनिकेशन हेड कृष्ण कुमार मौर्य ने छात्रों से कचरा प्रबंधन पर चर्चा करी l और कहा हमें दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को शामिल करना चाहिए तथा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालना चाहिए l इस क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में टॉप ३ छात्रों को पुरस्कृत किया गए । जिसमे प्रथम स्थान पर कृतिका केसरी, द्वितीय स्थान पर अशीम सिंह, तृतीय स्थान पर इंद्राणी को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ लेकर किया गया l

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/painting-competition-organized-under-ganga-utsav/feed/ 0
प्रयागराज मण्डल ने गाड़ी परिचालन में स्थापित किया नया कीर्तमान https://bandasamachar.com/2024/11/04/prayagraj-division-sets-a-new-record-in-train-operation/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/prayagraj-division-sets-a-new-record-in-train-operation/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:57:30 +0000 https://baljinews.com/?p=4016 प्रयागराज          04.11.2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक 
 प्रयागराज मण्डल की टीम ने यात्री गाड़ियों के परिचालन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 475 यात्री गाड़ियो को परिचालित कर नया कीर्तमान स्थापित किया । 250 मेल एक्सप्रेस, 121 पसेन्जर और 104 ‘ट्रेन ऑन डिमांड’ गाड़ियों सहित कुल 475 गाड़ियों का परिचालन किया गया ।
वर्तमान में चल रहे मेंटेनेंस कार्यो, स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेंट्रल पर निर्माण कार्य, 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के निर्बाध रूप से चलाने के साथ साथ मण्डल के सभी विभागों के बेहतर समन्वय के फलस्वरूप रिकार्ड गाड़ियों का परिचालन किया जा सका । इस उपलब्धि में सभी विभागों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया ।
मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ला ने इस शानदार उपलब्धि के लिए के यातायात विभाग के टीम की प्रशंसा की और भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि परिचालन के कर्मचारियों की मेहनत और लगन उत्तर मध्य रेलवे को नई ऊंचाई तक ले जाएगी ।
]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/prayagraj-division-sets-a-new-record-in-train-operation/feed/ 0
13 नवंबर को निर्वाचन के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित https://bandasamachar.com/2024/11/03/13-november-declared-public-holiday-due-to-elections/ https://bandasamachar.com/2024/11/03/13-november-declared-public-holiday-due-to-elections/#respond Sun, 03 Nov 2024 00:14:41 +0000 https://baljinews.com/?p=3962 प्रयागराज ०२ नवंबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

256 – फूलपुर विधान सभा उप निर्वाचन-2024 के मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024 (बुधवार) को जनपद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उक्त तिथि को जनपद के कोषागार तथा उप कोषागार बन्द रहेंगे।

2- जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्षों से अनुरोध है कि कृपया अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, जिनकी ड्युटी इस विधान सभा, उप निर्वाचन में लगायी गयी है, को उनके सामान्य कार्य से ऐसे समय मुक्त कर दें, जिससे उनकी राय में उक्त कर्मचारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त समय रहते पहुँच सकें और वहाँ अपने ठहरने के लिए आवश्यक प्रबन्ध कर सकें। यदि कर्मचारीगण जो निर्वाचन अथवा मतगणना के वक्त लगाये गये हैं, निर्वाचन के दिनांक अथवा मतगणना के दिनांक जैसी भी स्थिति हो, के ठीक पश्चात के दिनों को समुचित कारण से कार्यालय में उपस्थित न हो सकें तो उनकी अनुपस्थिति क्षमा कर दी जानी चाहिए।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/03/13-november-declared-public-holiday-due-to-elections/feed/ 0
मार्ग दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र राय की मौत https://bandasamachar.com/2024/11/03/senior-journalist-devendra-rai-dies-in-road-accident/ https://bandasamachar.com/2024/11/03/senior-journalist-devendra-rai-dies-in-road-accident/#respond Sun, 03 Nov 2024 00:13:30 +0000 https://baljinews.com/?p=3957 प्रयागराज ०२ नवंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक

बताया जा रहा है की बीती रात वह चकिया से सिविल लाइंस अपने घर जा रहे थे। उस दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी जिस कारण उनको गंभीर चोटे आने की वजह से उनकी मौत हो गई। देवेंद्र राय बेहद मिलनसार थे,,अभी कुछ दिन पहले ही वह झूंसी कॉलोनी मे बने पारिवारिक घर को छोड़कर सिविल लाइंस में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों को लेकर रहने लगे थे। वरिष्ठ पत्रकार के आकस्मिक निधन से पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/03/senior-journalist-devendra-rai-dies-in-road-accident/feed/ 0