सीतापुर – बाँदा समाचार https://bandasamachar.com Mon, 04 Nov 2024 13:55:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 प्रधान पंकज कुमार ने किया पंचो का दीपावली मे किया स्वागत https://bandasamachar.com/2024/11/04/pradhan-pankaj-kumar-welcomed-pancho-on-diwali/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/pradhan-pankaj-kumar-welcomed-pancho-on-diwali/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:55:51 +0000 https://baljinews.com/?p=4010 सीतापुर / मिश्रिख – ग्राम पंचायत गोहिलारी मे दीपावली के अवसर पर प्रधानो ने 13 पचों को एक एक कम्बल एक गमछा एक किलो मीठा हर पंचो को दिया और पांच सो रुपया भी दिया पंचो के चहरे भी खिल उठे प्रधान जी गोहिलारी ग्राम सभा के प्रधान जो है हर त्योहार पर पचों का स्वागत जरुर करते ग्राम पंचायत गोहिलारी मे प्रधान जी करा रहे आपने कार्य काल मे काम जैसे इन्टर लॉकिंग खंडजा गौशाला जब वहा मीडिया कवरेज करने गए तो वहा गौशाला मे दाना पानी चारा अदि किसी भी प्रकार की समस्याए नही मिली है ग्राम पंचायत गोहिलारी मे प्रधान जी का कहना है कि मै दूखीं रह सकता हू जनता न दूखी रहे जनता दूखी तो प्रधान दूखी।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/pradhan-pankaj-kumar-welcomed-pancho-on-diwali/feed/ 0
यातायात माह नवंबर का हुआ शुभारंभ https://bandasamachar.com/2024/11/04/traffic-month-november-started/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/traffic-month-november-started/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:55:09 +0000 https://baljinews.com/?p=4007 ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर जनपद मे आज महिला थाना के पास आमजनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यातायात माह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा शिरकत की गयी तथा यातायात जागरुकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन पर सवार सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग करने एवम् सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी स्पीड लिमिट बनाये रखने व पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात नियमो के पालन हेतु निरंतर किये जा रहे प्रयासों एवम् आग्रह को सुनने के साथ उनके पालन करने का संकल्प लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आमजनमानस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की स्थिति में उनके प्रति नियमानुसार कार्यवाही के विषय में बताया गया। इसी क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा स्वयं के जीवन को खतरे में न डालने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी तथा बिना हेलमेट के मोटर वाहन चला रहे लोगो को रोककर उन्हें हेलमेट प्रदान करते हुए हेलमेट लगाने की अपील की गयी। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात अमन सिंह, पीटीओ आबदीन अहमद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद, प्रतिसार निरीक्षक शिव बालक वर्मा तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी शोभित टंडन जी, भगवती गुप्ता जी व अन्य मौजूद रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/traffic-month-november-started/feed/ 0
चोरों ने धावा बोलकर करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली https://bandasamachar.com/2024/11/04/thieves-raided-and-stole-property-worth-about-rs-1-lakh/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/thieves-raided-and-stole-property-worth-about-rs-1-lakh/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:53:08 +0000 https://baljinews.com/?p=4001 रिपोर्ट सुनील वर्मा

सदरपुर, सीतापुर
सदरपुर में चोरों ने धावा बोलकर करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
सदरपुर के शिवपुर देवरिया के सत्यवान के घर से रविवार की रात चोरों ने 10 हजार की नकदी, सोने का माला, चांदी की पायल, बर्तन समेत करीब 50 हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/thieves-raided-and-stole-property-worth-about-rs-1-lakh/feed/ 0
भाजपा जिला अध्यक्ष ने हिमालय बुद्धिस्ट वूलन मार्केट का किया शुभारंभ https://bandasamachar.com/2024/11/04/bjp-district-president-inaugurated-himalaya-buddhist-woolen-market/ https://bandasamachar.com/2024/11/04/bjp-district-president-inaugurated-himalaya-buddhist-woolen-market/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:52:17 +0000 https://baljinews.com/?p=3998 ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा इलाहाबाद फील्ड में हिमाचल प्रदेश से आई बुद्धिस्ट वूलन मार्केट का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा फीता काटकर एवं भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि कर मार्केट का शुभारंभ किया गया इसअवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष‌ ने सभी विक्रेताओं को शुभकामनाएं दी एवं इस मार्केट में विगत कई वर्षों से बिक्री हो रहे अच्छे वैरायटी के वूलन क्लॉथस की सराहना की। जिला अध्यक्ष द्वारा मेक इन इंडिया को सपोर्ट करने का जन आवाहन भी किया गया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/04/bjp-district-president-inaugurated-himalaya-buddhist-woolen-market/feed/ 0
अक्टूबर हुआ समाप्त,नहीं हो सकी गड्ढा मुक्त रोड़ https://bandasamachar.com/2024/11/03/october-ended-pothole-free-road-could-not-be-completed/ https://bandasamachar.com/2024/11/03/october-ended-pothole-free-road-could-not-be-completed/#respond Sun, 03 Nov 2024 14:45:56 +0000 https://baljinews.com/?p=3989

सरकारी दावा हुआ हवा हवाई।

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिला मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका परिषद हो या ग्रामीण क्षेत्रों में सभी रोडों को इकतिस अक्टूबर 2024 तक गड्ढा मुक्त रोड इकतिस अक्टूबर तक बनाया जाना था, परन्तु आज भी सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र में अग्रवाल पब्लिक स्कूल से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व विधायक के घर तक सीतापुर मधवापुर मार्ग से मोहल्ला ब्रह्मपुरी वीरू मिश्रा के घर तक खैराबाद ब्लाक में मधवापुर चौराहे से गद्दीपुर बहादुरपुर तक रोड़े काफी पहले की बनी हुई थी।इन रोडो पर डामर व पतली गिट्टी गायब हो चुकी है ऐसे में गड्ढा मुक्त रोड़ अपने आप हो चुकी है।जब रोड पर से एक परत की डामर गिट्टी ही गायब हो गई है तो ऐसे में आम नागरिकों को मोटे पत्थरों वाली गिट्टी पर से सभी वाहनों को निकलना हो रहा है।

सरकारें चाहें जिसकी रहीं हों।शहर के किनारे के मोहल्लों को केवल मतदान के समय मतदाताओं को याद किया जाता है। सुविधाओं के नाम पर बीस – बीस वर्ष पहले बन चुकी रोड़ों पर दोबारा डामर नहीं डाला गया। ब्रह्मपुरी मोहल्ले में पूर्व सांसद राजेश वर्मा के निधि से वर्ष 2003 में यह रोड़ बनवाई गई थी मधवापुर चौराहे से गद्दीपुर तक पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल की निधि से 2008 में रोड बनवाई गई थी वैसे सीतापुर में काफी रोडें क्षतिग्रस्त हैं मधवापुर चौराहे से मछरेहटा मार्ग भी गड्ढा मुक्त नहीं हो सका है।

क्या सरकारी दावा हवा हवाई हो गया या कागजों पर सभी रोड गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं लोगों के जेहन में यह प्रश्न उमड़ रहा है। क्या अब आम जनमानस को गड्ढा युक्त सड़कों से ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।देखना अब यह है कि शासन इन रोड़ों को आगे बनवाने का कार्य करता है या आम नागरिकों को पत्थर वाली मोटी गिट्टी वाली रोड़ों पर से ही निकलना होगा।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/03/october-ended-pothole-free-road-could-not-be-completed/feed/ 0
दिवाली की खुशी में शामिल हुए समाजसेवी तो गरीबो के खिले चेहरे https://bandasamachar.com/2024/11/03/social-workers-joined-in-the-joy-of-diwali-and-the-faces-of-the-poor-were-bright/ https://bandasamachar.com/2024/11/03/social-workers-joined-in-the-joy-of-diwali-and-the-faces-of-the-poor-were-bright/#respond Sun, 03 Nov 2024 14:45:05 +0000 https://baljinews.com/?p=3986

रामपुर में गरीबो को पूजा का सामान भेंट करते हैं हुये कुंज शुक्ला

सीतापुर राकेश पाण्डेय। अनेक समाज सेवियों ने गरीबों और जरूरतमंदों के घर जाकर दिवाली मनाई तो उनके चेहरे खिल गए। समाजसेवी ने गरीबों को त्योहार में काम आने वाला सामान भी वितरित किया ।
सिधौली कस्बे के समाजसेवी व द ड्रीम स्कूल के प्रबंधक कुन्ज शुक्ला की ओर से मास्टरबाग क्षेत्र में गरीब परिवारो के बीच दीपावली का त्योहार मनाया। कई घर जो अंधेरे में डूबे हुए थे उन्हें रोशन किया।
कुन्ज शुक्ला बताते है कि उन्हे त्यौहार तभी अच्छे लगते हैं जब हम अपने आस पास व जरूरत मंदों को भी इसमें शरीक करें क्योकि गरीबो का भी मन होता है कि हम लोग त्यौहार को खुशियों के तरीके से मनाएं।इस बात को ध्यान मे रख कर हम दीपावली का त्यौहार जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर मनाते है।
उन्होंने बताया कि कई घर और लोग थे जहां मिठाई, मोमबत्ती,माचिस,तेल दिया देकर उनके घरों को रोशन किया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/03/social-workers-joined-in-the-joy-of-diwali-and-the-faces-of-the-poor-were-bright/feed/ 0
श्रद्धापूर्वक मनाया गया भैया दूज, माहौल में घुली पारंपरिक गीतों की मिठास https://bandasamachar.com/2024/11/03/bhaiya-dooj-celebrated-with-devotion-sweetness-of-traditional-songs-mingled-in-the-atmosphere/ https://bandasamachar.com/2024/11/03/bhaiya-dooj-celebrated-with-devotion-sweetness-of-traditional-songs-mingled-in-the-atmosphere/#respond Sun, 03 Nov 2024 14:44:15 +0000 https://baljinews.com/?p=3983 रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। रविवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भैया दूज का पर्व कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की। इसके बाद भाई को प्रसाद खिलाया। उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की। गोबर से यम बनाकर दीप, कपूर, अगरबत्ती पुष्प आदि अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई।
कस्बे के अलावा क्षेत्र में भी भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनों ने गीत और सोहर गाकर भाई दूज के पर्व की महत्ता पर चर्चा की। पूजन के बाद बजरी और नारियल कूटा। बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। गर्री का गोला, पान और मिठाइयां खिलाकर भाइयों को आशीर्वाद दिया। वही भाइयों ने अपने बहनों के लिए उपहार भेंट कर रक्षा का संकल्प लिया। ससुराल में बसे बहनों ने भाई को आमंत्रित कर हर्ष पूर्वक बजरी और नारियल और मिठाई का प्रसाद खिलाया। पर्व को लेकर बहनों में विशेष उत्साह देखा गया।

मिठाई की दुकान पर रही भीड़…..

भैया दूज का पर्व होने के कारण रामकोट कस्बे की मिठाई की दुकानों पर सुबह से भीड़ लग गई। बहनों ने भाई की पसंद की मिठाइयां ली। जबकि भाइयों ने बहन के लिए कपड़े, गहने व अन्य उपहार लिए। इससे बाजार में चहल-पहल बनी रही।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/03/bhaiya-dooj-celebrated-with-devotion-sweetness-of-traditional-songs-mingled-in-the-atmosphere/feed/ 0
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर https://bandasamachar.com/2024/11/02/tractor-hits-bike/ https://bandasamachar.com/2024/11/02/tractor-hits-bike/#respond Sat, 02 Nov 2024 13:38:37 +0000 https://baljinews.com/?p=3942

बाइक चालक इलाज के दौरान हुई मौत।

रिपोर्ट सुनील वर्मा

सदरपुर (सीतापुर)
सदरपुर के कोठिला के राम मिलन (60) चेतराम बाइक से बाजार जाने के लिए शुक्रवार की शाम निकले थे। कोठिला-हाजीपुर मार्ग पर बखारी प्राथमिक विद्यालय के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे राम मिलन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान राम मिलन की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/02/tractor-hits-bike/feed/ 0
ऋषि दास हनुमान मंदिर पर मनाया गया जन्मोत्सव https://bandasamachar.com/2024/11/02/birth-anniversary-celebrated-at-rishi-das-hanuman-temple/ https://bandasamachar.com/2024/11/02/birth-anniversary-celebrated-at-rishi-das-hanuman-temple/#respond Sat, 02 Nov 2024 13:37:40 +0000 https://baljinews.com/?p=3940

17 वर्षों से ऋषिदास हनुमान मंदिर पर मनाया जाता रहा है हनुमान जन्मोत्सव।

रिपोर्ट धर्मेंद्र पांडेय

नेरी ( सीतापुर) राष्ट्रीय राजमार्ग नेरी मे ऋषिदास हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष की भांति बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें आचार्य दिनेश मिश्रा द्वारा मंत्र उच्चारण व पूजा अर्चना कर हनुमान जन्मोत्स्व मनाया गया तथा हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद के रूप में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर अशोक मिश्रा, अमित मिश्रा, सुरेश मिश्रा, सुभाष, मुकेश अलोक मिश्र सहित सैकड़ो भक्तो ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया प्रभारी निरीक्षक महोली विनोद मिश्रा ने भी मंदिर पहुँच कर पूजन अर्चन किया व प्रसाद ग्रहण किया मंदिर के व्यवस्थापक विजय मिश्रा ने बताया कि 17 वर्षो से निरंतर मंदिर पर जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे बहुत दूर दूर से भक्त आकर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाते हैं व प्रसाद ग्रहण करते हैं। जिसकी तैयारी हम-सब मिलकर एक महीने पहले से करने लगते हैं।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/02/birth-anniversary-celebrated-at-rishi-das-hanuman-temple/feed/ 0
बाइकें आपस में भिड़ी , चार लोग घायल एक की इलाज़ के दौरान मौत https://bandasamachar.com/2024/11/02/bikes-collided-with-each-other-four-people-injured/ https://bandasamachar.com/2024/11/02/bikes-collided-with-each-other-four-people-injured/#respond Sat, 02 Nov 2024 13:37:05 +0000 https://baljinews.com/?p=3937 रिपोर्ट सुनील वर्मा

सदरपुर (सीतापुर)। दो बाइकों पर सवार चार लोगों को चलती बाइकों पर रील बनाना मंहगा पड़ गया। बाइकें आपस में भिड़ गईं जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया जहां से दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

मानपुर के कोड़रा के पिंटू पुत्र छोटेलाल, छोटू पुत्र रघुनंदन व रवि पुत्र राजू तथा सदरपुर के भिनैनी के शिवकुमार पुत्र सुन्दर लाल दो बाइकों पर सवार हो शुक्रवार को मोहम्मदपुर खाला के हेतमापुर स्थित नारायण दास बाबा का मेला देखने जा रहे थे। बताते हैं कि दोनों बाइक पर सवार लोग रील बना रहे थे। सदरपुर के पोखराकलां मोड़ के पास जब बाइक सवार पहुंचे उसी समय अचानक दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं जिससे बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये। घायलों में रवि व शिवकुमार को गम्भीर चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल रवि व शिवकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/02/bikes-collided-with-each-other-four-people-injured/feed/ 0