उत्तर प्रदेश – बाँदा समाचार https://bandasamachar.com Wed, 23 Apr 2025 11:26:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 यूपी में क्राइम: बुलंदशहर में 2 रुपये की माचिस के लिए हत्या, बदायूं फायरिंग में एक की मौत, शाहजहांपुर पति ने पत्नी को मारी गोली https://bandasamachar.com/2025/04/23/%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0/ https://bandasamachar.com/2025/04/23/%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0/#respond Wed, 23 Apr 2025 11:26:12 +0000 https://bandasamachar.com/?p=7620 बुलंदशहर/बदायूं /शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर के कालिंदी कुंज में माचिस को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. दूसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने जांच शुरू की.

वहीं बदायूं के सहसवान इलाके में 2 लोगों की अस्पताल चलाने के झगड़े की रंजिश को लेकर विवाद में हुई फायरिंग के दौरान रास्ते में जा रहे दूधिया की गोली लगने से मौत हो गई.

जनपद बुलंदशहर में वारदात मंगलवार रात हुई. चमन विहार कॉलोनी में देवी मां का जागरण चल रहा था. जागरण से लौटते समय 3 दोस्त अनुज, शोभित और शिवम कालिंदी कुंज पहुंचे. इसी दौरान कुछ अन्य लोग भी पहुंचे, जहां माचिस को लेकर कहासुनी हुई, बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस झगड़े में अनुज को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं शोभित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया. वारदात के बाद तीसरा युवक शिवम मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद सीओ खुर्जा सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस तलाश में जुटी है.

एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. प्रारंभिक जांच में बात सामने आई है कि 3 युवक जागरण से लौट रहे थे, उसी दौरान माचिस को लेकर विवाद हुआ. एक युवक की मृत्यु हो गई और दूसरा घायल है. तीसरे युवक की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बदायूं में फायरिंग, एक की मौत: बदायूं मामले पर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि वारदात बुधवार सुबह हुई. प्रमोद यादव के मकान में नर्सिंग होम चलता है. वहीं कुछ ही दूरी पर एक नर्सिंग होम अवधेश यादव का भी चलता है. आपस में इसी बात को लेकर रंजिश थी.

अवधेश और उनके परिजनों ने प्रमोद के ऊपर गोली चलाई, रास्ते में एक दूधिया जा रहा था. उसे गोली लग गई. तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुर पति ने पत्नी को मारी गोली : यूपी के शाहजहांपुर में पति ने पत्नी को गोली मार दी. घटना थाना कैंट नगर पंचायत कस्बे की है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे नन्हे ने बुद्धवार दिन में 11 बजे अपनी पत्नी निगार उर्फ रीना को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. गोली महिला के पेट और हाथ में लगी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम परिवार में पत्नी रीना बेहद मॉडर्न तरीके से रहती थी शक्की मिजाज पति नन्हे उस पर शक करता था. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि पति पत्नी में पारिवारिक विवाद था. इसके चलते पति ने बंदूक से फायर कर दिया इलाज जारी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

]]>
https://bandasamachar.com/2025/04/23/%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0/feed/ 0
मुरादाबाद में बाइक चलाते समय 22 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, देखें मौत का वीडियो https://bandasamachar.com/2025/04/23/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%87/ https://bandasamachar.com/2025/04/23/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%87/#respond Wed, 23 Apr 2025 11:24:35 +0000 https://bandasamachar.com/?p=7617 मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में एक व्यक्ति को बाइक चलाते चलाते अचानक हार्ट अटैक आ गया. बाइक पर युवक को छटपटाते देख आसपास के लोग आ गए लोगों ने सीपीआर भी दिया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसका वीडियो भी सामने आया है.

21 अप्रैल को करीब 3 बजकर 32 मिनट पर युवक छंजला (22) साल, भेंड़ा वाली गली मकबारा द्वितीय कटघर का रहने वाला, छंजला अपने पिता गुलजार के साथ पीतल का कारोबार करता था. वह अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था. जैसे ही बाइक सवार कटघर के पचपेड़े मोहल्ले के चाकू वाली मस्जिद के पास पहुंचा, तभी अचानक उसको हार्ट अटैक आ गया.

युवक बाइक को कंट्रोल करते करते बिजली के पोल से टिक गया और तड़पने लगा. बाइक पर युवक को तड़पता देख आसपास के लोग व राहगीर बाइक के पास पहुंचे. युवक को बाइक पर ही सीपीआर भी दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.

राहगीरों ने उसे बाइक से उतारकर साइड में लेटा दिया. छंजला को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार को सूचित किया गया, परिजनों ने 21 अप्रैल को ही उसे दफन कर दिया था. 23 अप्रैल को जब घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ, तब मामले का संज्ञान लेकर परिवार से पुलिस ने पूछताछ की.

]]>
https://bandasamachar.com/2025/04/23/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%87/feed/ 0
नर में नारायण के दर्शन कर उनकी तन मन और धन था समर्पित-आचार्य कपिल कुमार https://bandasamachar.com/2024/11/06/acharya-kapil-kumar-dedicated-his-body-mind-and-wealth-after-seeing-narayan-in-nara/ https://bandasamachar.com/2024/11/06/acharya-kapil-kumar-dedicated-his-body-mind-and-wealth-after-seeing-narayan-in-nara/#respond Wed, 06 Nov 2024 10:07:16 +0000 https://baljinews.com/?p=4164 बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक

अयोध्या। संत कंवरराम ने पूरा जीवन ’नर’ में ’नारायण’ के दर्शन कर उनकी तन, मन और धन से सेवा की। पशु हो या मनुष्य किसी का भी कष्ट कंवरराम अपना मान उनकी सेवा करते थे। वे किसी की, की गई मदद को मदद नहीं अपितु सेवा करना कहते थे। यही उन्होंने जीवन भर किया। यह विचार सिंधी के सहायक आचार्य कपिल कुमार ने उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये। संत कंवरराम के नाम पर अवध विश्वविद्यालय में संचालित संत कंवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में संत का पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर अध्ययन के सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ’सरल’ और पूर्व मानद निदेशक प्रो. आर. के. सिंह ने भी संत कंवरराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उसके पूर्व रामनगर कॉलोनी में संत के चित्र के समक्ष दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। एम. ए. सिंधी के छात्र दुर्गा संगतानी, नीतू चंदानी, सपना खटनानी, सुरेश पंजवानी और अमन विक्रम सिंह व अनीता देवी ने पुष्पांजलि अर्पित की।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/06/acharya-kapil-kumar-dedicated-his-body-mind-and-wealth-after-seeing-narayan-in-nara/feed/ 0
त्रावती मंदिर में चल रही कथा में आज दूसरे दिन https://bandasamachar.com/2024/11/05/today-is-the-second-day-in-the-story-going-on-in-travati-temple/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/today-is-the-second-day-in-the-story-going-on-in-travati-temple/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:07:15 +0000 https://baljinews.com/?p=4155 बरेली । आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने भागवत कथा सुनाते हुए भक्तों को दर्शन ज्ञान और शास्त्रों को जानने के लिए आगे आने की बात कही इस दौरान उन्होंने भगवान शिव और पार्वती की कथा सुनाई और भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन से जुड़े प्रसंग सुनाए। कथा व्यास आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के मुखारविंद से सुनाई जा रही कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा व्यास ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को संस्कार देने की जरूरत है। इस दौरान पूरा पंडाल खचाखच भर गया।
कथा में शामिल हुए भक्त इतना भावविभोर हो उठे कि पूरा मंडल प्रभु की भक्ति में डूब गया।
आज की कथा मुख्य यजमान पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल, डॉ अनिल शर्मा, पुनीत अग्रवाल, सुनील यादव, प्रवीण गोयल, धीरज पांडेय, अरविंद यादव, जितेंद्र रस्तोगी, रवि रस्तोगी, राजेश अग्रवाल, दिनेश यादव, राकेश यादव, ध्रुव चतुर्वेदी, सुनीता यादव, अंकित शुक्ला समेत भारी संख्या में लोगों ने कथा का रसपान किया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/today-is-the-second-day-in-the-story-going-on-in-travati-temple/feed/ 0
बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन https://bandasamachar.com/2024/11/05/unemployed-youth-should-apply-online-to-participate-in-the-awareness-program/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/unemployed-youth-should-apply-online-to-participate-in-the-awareness-program/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:06:27 +0000 https://baljinews.com/?p=4153 बरेली । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु संचालित योजनाओं एवं कियाकलापों से जनसामान्य को जागरूक करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उदद्देश्य से जनपद में विपणन विकास सहायता (एस०सी०एस०पी०) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम समस्त तहसीलों अथवा तहसील के ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में बेरोजगार व्यक्तियों/आई०टी० आई०/पॉलीटेक्निक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त नवयुवक/नवयुवतियों आदि को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, व्यवहारिक प्रशिक्षण व मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ आवेदन करने की प्रक्रिया एवं विपणन सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी।

उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियों को इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन https://khadi.mectoi.com/Login/Registration पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर सम्पर्क कर सकते है।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/unemployed-youth-should-apply-online-to-participate-in-the-awareness-program/feed/ 0
गाँव की सुख शांति और समृद्धि के लिए आयोजित हुआ अखण्ड राम चरित मानस पाठ, हुआ प्रसाद वितरण https://bandasamachar.com/2024/11/05/akhand-ram-charit-manas-recitation-was-organized-for-the-happiness-peace-and-prosperity-of-the-village-and-prasad-was-distributed/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/akhand-ram-charit-manas-recitation-was-organized-for-the-happiness-peace-and-prosperity-of-the-village-and-prasad-was-distributed/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:05:54 +0000 https://baljinews.com/?p=4150 बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l विगत चार दशक गाँव की सुख , शांति , भाईचारे और समृद्धि के लिए आयोजित हुआ अखण्ड राम चरित मानस पाठ का आयोजन किया जाता रहा है l बताते चले कि अयोध्या जनपद के मया विकास खण्ड लालपुर ग्राम पंचायत मजरे दलेल का पूरा में आज समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से अखण्ड राम चरित मानस के पाठ की शुरुआत की गई l पाठ के अंत में हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का अयोजन हुआ l सोनू मौर्य, दिलीप मौर्य, गिरजेश मौर्य ने बताया कि माता काली जी गांव की प्रथम देवी है जो लोगों पर आने वाले संकट की रक्षा करती है और सुख शांति समृद्धि और लोगों में भाईचारे की भावना का संचार करती है l अखण्ड राम चरित मानस में प्रत्येक व्यक्ति आता है जिससे आपसी बातचीत से मन मुटाव, मतभेद खत्म होता है l इस अवसर पर ग्रामवासियों में राम प्रकाश साहू , गौरव मौर्य , कृपाशंकर मौर्य , अरविंद यादव , रामकृपाल मौर्य , पीयूष मौर्य , सरवन यादव , सौरभ मौर्य , राजकुमार यादव, राकेश मौर्य , दिलीप मौर्य, गिरजेश मौर्य , सोनू मौर्य , अमर मौर्य , अजय मौर्य , बलराम मौर्य , अमित मौर्य, आयुष मौर्य,शुभम मौर्य, अंकित मौर्य , विशाल मौर्य , राम अवतार मौर्य , दिवाकर शिल्पाकार, रमेश विश्वकर्मा, लालबहादुर यादव , राजेन्द्र यादव , दिनेश यादव, कल्लू यादव, सुनसुन यादव, मित्रसेन यादव, विकास मौर्य , ओमप्रकाश गुप्ता , विक्की साहु, मयाराम मौर्य , राम आशीष मौर्य, मोहनलाल यादव राजेश कुमार मौर्य,रनविजय यादव सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे l

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/akhand-ram-charit-manas-recitation-was-organized-for-the-happiness-peace-and-prosperity-of-the-village-and-prasad-was-distributed/feed/ 0
अविस्मरणीय मानव सेवा पर सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को किया सम्मानित https://bandasamachar.com/2024/11/05/surendra-binu-sinha-honored-for-his-unforgettable-human-service/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/surendra-binu-sinha-honored-for-his-unforgettable-human-service/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:05:05 +0000 https://baljinews.com/?p=4147

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग

बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर एक गीत- संगीत के कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना से हुआ। गणेश वंदना डॉ. निधि मिश्रा ने बड़े ही मोहक ढंग से की। क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर पर मां शारदे की वंदना अरुणा सिन्हा ने की। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी परम्पराओं को जिंदा रखें। इसी में हमारी भलाई है। पूरे वर्ष में सर्वाधिक सामाजिक कार्य करने पर मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को सुरेश बाबू मिश्रा,रमेश गौतम,सत्येन्द्र सक्सेना, रोहित राकेश,रजनीश सक्सेना, रणजीत पाँचाले ने पगड़ी,शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गीत- संगीत संध्या का प्रारंभ प्रकाश चन्द्र सक्सेना के “किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है” की जोरदार प्रस्तुति से हुआ। गायिका डॉ. निधि मिश्रा के गीत “कहीं दूर जब दिन ढल जाए” की सुंदर प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। प्रसिद्ध गायक अनूप जायसवाल के गीत “दीवानों से यह मत पूछो दीवानों पर क्या गुज़री है” ने बहुत वाहवाही लूटी।मधु वर्मा के गीत “नैनों में बदरा छाए’ ने समां बांध दिया तो प्रख्यात गायक अजय चौहान ने “चंदा हो चंदा किसी ने चुराई तेरी-मेरी निंदिया” प्रस्तुत करके श्रोताओं को बहुत रिझाया।मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का गीत “जीवन से भरी तेरी आंखे” खूब पसंद किया गया। कल्पना सक्सेना का गीत “जब चली ठंडी हवा जब चली काली घटा” ने वातावरण को भावमय कर दिया। शकुन सक्सेना के गीत “यह दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें” ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। अरुणा सिंहा ने “तू ही तू है मेरी नब्ज़ में” की सुंदर प्रस्तुति दी। इनके अतिरिक्त मंजू लता, प्रीति सक्सेना,समर्थ, अवि, इशाना और इंजीनियर ए. एल. गुप्ता ने बहुत ही रोचक गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चंद्र सक्सेना ने किया। प्रमुख रूप से उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रदीप मधबार, अंकित अग्रवाल, नरेश मालिक, ए एस अग्रवाल, अभय भटनागर, मीना भटनागर, जितेन्द्र सक्सेना, राजीव सक्सेना, राजेश सक्सेना, अंजलि, अनिल, शोभा सक्सेना, सुनील शर्मा, दीप्ती शर्मा, रीता सक्सेना, गीतिका श्रीवास्तव, वंदना गौतम, अखिलेश कुमार, शचींद्र सक्सेना, शशि सक्सेना, अल्पना जायसवाल, संकल्प, प्रकल्प, सुमि, सुरभि मौजूद रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/surendra-binu-sinha-honored-for-his-unforgettable-human-service/feed/ 0
कुश्ती में दिल्ली के विवेक ने मारी बाजी https://bandasamachar.com/2024/11/05/delhis-vivek-wins-in-wrestling/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/delhis-vivek-wins-in-wrestling/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:04:01 +0000 https://baljinews.com/?p=4144

तारुन में दो दिवसीय विराट दंगल व मेले का समापन, कई प्रदेशों से अखाड़े में पहलवान

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
तारुन, अयोध्या l स्वर्गीय बाबू अभिमन्यु सिंह की याद में राजू इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय विराट दंगल व मेले का सोमवार को समापन हो गया। इस दंगल में कई प्रदेशों के नामचीन पहलवानों का जमावड़ा रहा। दंगल में सबसे बड़ी इनामी राशि 1.51 लाख रुपये ग्वालियर के पहलवान राममोहन को हराकर दिल्ली के पहलवान विवेक राजपूत ने अपने नाम की। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन उत्तर प्रदेश केसरी उत्तम तिवारी ने किया। पहलवान भूपेंद्र यादव झांसी व शैतान गंगानगर राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में झांसी के पहलवान ने बाजी मारी। बाबा रविशंकर दास हनुमानगढ़ी व गोल्टा राजस्थान के बीच कड़े मुकाबले में बाबा हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटकनी दी। बाबा मोनीश फकीर अजमेर शरीफ व टोनी मुजफ्फरनगर के बीच हुई कुश्ती में बाबा फकीर ने शिकस्त दी। मोहम्मद खालिद मुरादाबाद व मंसा हरिद्वार के बीच हुए कड़े संघर्ष में हरिद्वार के पहलवान ने आसमान दिखा दिया। राहुल थापा नेपाल व काली घटा राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में थापा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। राजा हरिद्वार व घनघोर घटा राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में राजा ने चारों खाना चित्त कर दिया। सर्वेश तिवारी संतकबीरनगर व लकी शेरे पंजाब के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मया उमेश प्रताप, प्रमुख मसौधा अभिषेक सिंह, तुलसीराम गोस्वामी, विनय वर्मा, नवनीत सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मुनीराम यादव, मो. बख्शीश, दिलीप सिंह आदि दर्शक मौजूद रहे। आयोजक धीरेंद्र सिंह ने अतिथियों व पहलवानों सहित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/delhis-vivek-wins-in-wrestling/feed/ 0
गौतम बुद्धा पार्क के अधिग्रहण की सूचना से समाज में आक्रोश https://bandasamachar.com/2024/11/05/outrage-in-society-over-the-news-of-acquisition-of-gautam-buddha-park/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/outrage-in-society-over-the-news-of-acquisition-of-gautam-buddha-park/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:03:20 +0000 https://baljinews.com/?p=4141 बरेली। गौतम बुद्धा पार्क के अधिग्रहण की सूचना से भगवान तथागत बुद्ध की अनुयाइयों आक्रोश में आ गए है। इस मामले में बुद्ध के अनुयायियों ने अपना विरोध जताते हुए कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर गौतम बुद्ध पार्क की स्थिति यथावत रखने की मांग की है।

दरसल एक मीडिया के अखबार में छपी खबर पढ़कर के पिछले कई दिनों से शहर के बुद्ध के अनुयाई आक्रोशित है। खबर में यह बताया गया है कि गांधी उद्यान के सामने चौराहे का विस्तारीकरण के चौराहे के मध्य नटराज मुद्रा में प्रतिमा लगाई जायेगी । इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने बीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद से बुद्ध समाज के लोगों ने कुछ दिनों से बुद्ध पार्क में बुद्ध वंदना शुरू कर दी है।

गौतम बुद्धा पार्क समन्वय संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट आकर एक ज्ञापन मंडलायुक्त को संबोधित एसीएम प्रथम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह एवं जगदीश प्रसाद राष्ट्रीय बौद्ध महासभा की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जगदीश प्रसाद ने कहा कि शहर में 50 सालों से गौतम बुद्ध पार्क नगर निगम में अंकित है। 25 वर्षो से बुद्ध की प्रतिमा पार्क में स्थापित है। इस पार्क में बुद्ध के अनुयाई प्रशासन ने अनुमति लेकर अपने धार्मिक करते रहे है। उनकी मांग है कि प्रशासन पार्क के साथ विस्तारीकरण के नाम पर पार्क के साथ छेड़छाड़ नहीं करे बल्कि सौन्दर्यकरण कराए।

वही बुद्ध के अनुयाई ठाकुर दास प्रेमी ने कहा कि भारत की विश्व मे पहचान बुद्ध से है। उनकी मांग है कि पार्क को चौराहे के विस्तारीकरण के नाम पर अधिग्रहण नहीं किया जाए। हम लोग प्रधानमंत्री से मांग करते हैं नगर निगम बरेली में गौतम बुद्ध नाम से एक ही मात्र पार्क है इसका सौंदर्यकरण किया जाए तथा पार्क के सामने चौराहे पर महापुरुषों की तरह एक विशाल भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगाकर गौतम बुद्ध चौराहा रखा जाए । ज्ञापन देने बालो में ओमप्रकाश , ओमकार सिंह , अभय कुमार , सूर्य प्रसाद , राकेश बाबू ,आर सी प्रेमी , लाल सिंह , दीनदयाल गौतम , रामदास , ब्रह्मपाल , नत्थू लाल , राजाराम , नेमचंद , मेवाराम बौद्ध आदि मौजूद रहे।

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/outrage-in-society-over-the-news-of-acquisition-of-gautam-buddha-park/feed/ 0
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन का असर अब नहीं किसानों डीएपी की दिक्कत https://bandasamachar.com/2024/11/05/the-memorandum-given-to-the-district-magistrate-has-no-effect-now-the-problem-of-farmers-dap/ https://bandasamachar.com/2024/11/05/the-memorandum-given-to-the-district-magistrate-has-no-effect-now-the-problem-of-farmers-dap/#respond Tue, 05 Nov 2024 15:01:59 +0000 https://baljinews.com/?p=4138 ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व में जिलाधिकारी सीतापुर को किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा द्वारा जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर ज्ञापन दिया गया था, जिसका असर आज देखने को मिला है ,सीतापुर में खाद की रेक लगने वाली है ,जिसकी सूचना संगठन को ARO नवीन शुक्ला ने दी है, और साथ यह भी कहा है कि सभी सोसाइटियों पर कल डीएपी एनपीके खाद किसानों को उन्हीं की पास की समिति पर उपलब्ध करा दी जाएगी यदि किसी किसान को खाद नहीं मिलती है ,तो वह शिकायत कर सकता, किसान की सहायता कर तत्काल मदद की जाएगी

]]>
https://bandasamachar.com/2024/11/05/the-memorandum-given-to-the-district-magistrate-has-no-effect-now-the-problem-of-farmers-dap/feed/ 0